Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

NSA अजीत डोवाल ने अपने पाकिस्‍तानी समकक्ष जांजुआ से की बात, बोले- आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करे पाकिस्‍तान

NSA अजीत डोवाल ने अपने पाकिस्‍तानी समकक्ष जांजुआ से की बात, बोले- आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करे पाकिस्‍तान

नई दिल्‍ली : पंजाब के पठानकोट में पाकिस्तानी आतंकियों की ओर से भारतीय वायुसेना के अड्डे पर किए गए हमले के मद्देनजर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोवाल ने मंगलवार को पाकिस्तान के एनएसए नसीर खान जांजुआ से बातचीत की।
जानकारी के अनुसार, भारत के एनएसए अजीत डोवाल ने पाकिस्‍तान के एनएसए जांजुआ से फोन पर बातचीत की और उन्‍हें पठानकोट आतंकी हमले से जुड़ी जानकारी और सबूत के बारे में बताया। डोवाल ने जांजुआ से कहा कि पाकिस्‍तान अब आतंकी संगठनों पर जल्‍द कार्रवाई करे। डोवाल ने उन्‍हें आतंकियों की बातचीत के फोन नंबर, पाकिस्‍तानी सामान आदि के बारे में जांजुआ को बताया।

इससे पहले, भारत ने पठानकोट एयरफोर्स बेस पर हमलावर आतंकियों के फोन कॉल रिकॉर्ड, पाक में उनके आकाओं के मोबाइल नंबर और उनके सीमा पार से आने के सबूत पाक को भेज दिए हैं। साथ ही आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद पर 72 घंटे में कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया है। पाक ने भी भारत से सबूत मिलने की तस्दीक की। भारत के एनएसए अजीत डोवाल ने पाकिस्तान के एनएसए नसीर खान जांजुआ को कुछ सबूत दिए और कहा, पाक ठोस कार्रवाई करे। पाक विदेश मंत्रालय ने कहा, हमें भारत द्वारा सौंपे सबूत मिले हैं। इस पर काम शुरू कर दिया गया है। हम भारत के संपर्क में है। वहां से दी गई जानकारियों और सबूतों के आधार पर छानबीन कर रहे हैं।
Next Story
Share it