आतंकियों का एक ही इलाज़ है उनको घर में घुस कर मारो
लखनऊ। पंजाब के पठानकोट में हुए आतंकी हमलों को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में अक्षय ने कहा कि जो कुछ भी हुआ बहुत ही गलत है। मैं तो इतना कहूंगा कि ऐसी बातों का जवाब दुश्मनों को जरूर मिलना चाहिए। आतंकियों को उनके घर में ही घुसकर मारना चाहिए। फिल्मों में अपने एक्शन और आतंक के खिलाफ जंग में सफलता को लेकर पूछे गए सवाल पर अक्षय ने कहा कि मैं रियल नहीं रील लाइफ हीरो हूं, असली हीरो तो हमारे जांबाज सेना के जवान हैं। इस अवसर पर बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल, अभिनेत्री निमृत कौर, सांसद जगदम्बिका पाल आदि मौजूद थे।
'एक आम इंसान सोचता है कि क्रिकेट के अलावा किसी और खेल में पैसा नहीं है जबकि ऐसा नहीं है। बैडमिंटन भी कमर्शियल स्पोर्ट है। इसमें भी अच्छा पैसा और करियर है। मेरी अभिभावकों से यही अपील है कि वे अपने बच्चों को बैडमिंटन खेलने के लिए प्रेरित करें और उन्हें इसमें आगे बढ़ाएं।यह बात बॉलीवुड अभिनेता व प्रीमियर बैडमिंटन लीग के ब्रांड एंबेसडर अक्षय कुमार ने कही।
सोमवार को होटल ताज में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अक्षय ने कहा कि इस खेल के साथ जुड़कर मैं बेहद खुश हूं और लोगों से अपील करता हूं कि वह लखनऊ में शुरू हो रहे पीबीएल को जरूर देखें। बकौल अक्षय, बचपन से ही मैं बैडमिंटन खेलता आया हूं। यह बहुत ही तेज स्पोर्ट है। क्रिकेट में बॉल करीब सौ-डेढ़ सौ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आती है जबकि बैडमिंटन में शेटल कॉक चार से साढ़े चार सौ किमी प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ती है। फिर भी लोग क्रिकेट देखना ज्यादा पसंद करते हैं। कहने का मतलब सिर्फ इतना है कि बैडमिंटन को भी तवज्जो दें, दिलचस्पी से देखें और खेलें।
अक्षय ने कहा कि अभी तक ओलंपिक गेम्स में हमने बैडमिंटन में ब्रांज मेडल जीते हैं लेकिन मैं वादा करता हूं कि अगले ओलंपिक में हम बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जरूर जीतेंगे। बैडमिंटन के फायदे बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे आप सेहतमंद और फिट भी रहेंगे। इस मौके पर बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसीडेंट अखिलेश दास गुप्ता ने कहा कि अक्षय कुमार सही मायनों में खिलाड़ी हैं क्योंकि स्पोर्ट को बढ़ावा देने और बैडमिंटन को प्रमोट करने के लिए ही आज वह हमारे बीच में मौजूद हैं।
'एक आम इंसान सोचता है कि क्रिकेट के अलावा किसी और खेल में पैसा नहीं है जबकि ऐसा नहीं है। बैडमिंटन भी कमर्शियल स्पोर्ट है। इसमें भी अच्छा पैसा और करियर है। मेरी अभिभावकों से यही अपील है कि वे अपने बच्चों को बैडमिंटन खेलने के लिए प्रेरित करें और उन्हें इसमें आगे बढ़ाएं।यह बात बॉलीवुड अभिनेता व प्रीमियर बैडमिंटन लीग के ब्रांड एंबेसडर अक्षय कुमार ने कही।
सोमवार को होटल ताज में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अक्षय ने कहा कि इस खेल के साथ जुड़कर मैं बेहद खुश हूं और लोगों से अपील करता हूं कि वह लखनऊ में शुरू हो रहे पीबीएल को जरूर देखें। बकौल अक्षय, बचपन से ही मैं बैडमिंटन खेलता आया हूं। यह बहुत ही तेज स्पोर्ट है। क्रिकेट में बॉल करीब सौ-डेढ़ सौ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आती है जबकि बैडमिंटन में शेटल कॉक चार से साढ़े चार सौ किमी प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ती है। फिर भी लोग क्रिकेट देखना ज्यादा पसंद करते हैं। कहने का मतलब सिर्फ इतना है कि बैडमिंटन को भी तवज्जो दें, दिलचस्पी से देखें और खेलें।
अक्षय ने कहा कि अभी तक ओलंपिक गेम्स में हमने बैडमिंटन में ब्रांज मेडल जीते हैं लेकिन मैं वादा करता हूं कि अगले ओलंपिक में हम बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जरूर जीतेंगे। बैडमिंटन के फायदे बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे आप सेहतमंद और फिट भी रहेंगे। इस मौके पर बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसीडेंट अखिलेश दास गुप्ता ने कहा कि अक्षय कुमार सही मायनों में खिलाड़ी हैं क्योंकि स्पोर्ट को बढ़ावा देने और बैडमिंटन को प्रमोट करने के लिए ही आज वह हमारे बीच में मौजूद हैं।
Next Story




