Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान को सौंपे पठानकोट हमले के सबूत

भारत ने पाकिस्तान को सौंपे पठानकोट हमले के सबूत कहा, कार्रवाई करो फिर बात होगी

नई दिल्ली। पठानकोट हमले में आतंकियों के पाकिस्तान कनेक्शन का सबूत भारत ने उसे सौंपकर कार्रवाई करने को कहा है। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अपने पाकिस्तान के समकक्षीय नसीर खान जंजुआ को पठानकोट एयरबेस हमले में पाकिस्तान स्थित आतंकियों के हाथ होने के सबूत देते हुए कहा कि उसे इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

भारत की तरफ से सबूत सौंपने की पुष्टि करते हुए पाकिस्तान ने कहा कि वो पठानकोट आतंकी हमले पर दिए सबूतों को गहराई से देख रहा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि आतंक से कारगर तरीके से मुकाबला करने और इसके खात्मे के प्रति संकल्पित पाकिस्तान अभी भारत की ओर से दिए गए सबूतों की पड़ताल कर रहा है।
Next Story
Share it