Home > राष्ट्रीय > बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस हुई महंगी, अब 20 लाख लोगों को नहीं मिलेगा सस्ता सिलेंडर
बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस हुई महंगी, अब 20 लाख लोगों को नहीं मिलेगा सस्ता सिलेंडर
तेल कंपनियों ने रसोई गैस के नॉन सब्सिडी और कॉमर्शियल सिलेंडरों के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. बढ़ी हुई दरें गुरुवार आधी रात से लागू हो गई.
रसोई गैस सिलेंडर पर 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है, लेकिन जिन उपभोक्ताओं ने सब्सिडी नहीं छोड़ी है, उन पर इस बढ़ोतरी का कोई असर नहीं होगा.
इसके अलावा, अब जिन लोगों की कर योग्य आय 10 लाख रुपए से अधिक है, उन्हें एक जनवरी से रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं मिलेगी. इस फैसले का असर लगभग 20 लाख उपभोक्ताओं पर पड़ने की उम्मीद है.
राजस्थान एलपीजी डीलर्स फेडरेशन के सचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि 14.2 किलो गैस वाले नॉन सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 596.50 रुपए से बढ़कर अब 646.50 रुपए हो गई है. यानी 50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है. इसके अलावा कॉमर्शियल रूप से काम आने वाले नॉन डोमेस्टिक सिलेंडर की कीमत 1214.50 रुपए से बढ़ाकर 1293.50 रुपए की गई है. यानी कॉमर्शियल सिलेंडर अब 79 रुपए महंगा मिलेगा.
मौजूदा समय में उपभोक्ताओं को 175 रुपए सब्सिडी मिल रही है. यह सब्सिडी बढ़कर 225 रुपए हो जाएगी. अब खातों में बढ़े सिलेंडर के 50 रुपए ज्यादा जाएंगे. जब हॉकर सिलेंडर देने घर आता है तो उपभोक्ता को गुरुवार तक 596.50 रुपए देने पड़ रहे थे, जिसके बाद उनके खातों में प्रति सिलेंडर 175.50 रुपए सब्सिडी के जमा हो रहे थे.
शुक्रवार से उपभोक्ता को रसोई गैस सिलेंडर के 646.50 रुपए देने पड़ेंगे, लेकिन अब उनके खातों में सब्सिडी बढ़कर 225 रुपए जमा होगी. उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलने के बाद सिलेंडर पर 421.50 रुपए ही खर्च करने होंगे.
रसोई गैस सिलेंडर पर 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है, लेकिन जिन उपभोक्ताओं ने सब्सिडी नहीं छोड़ी है, उन पर इस बढ़ोतरी का कोई असर नहीं होगा.
इसके अलावा, अब जिन लोगों की कर योग्य आय 10 लाख रुपए से अधिक है, उन्हें एक जनवरी से रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं मिलेगी. इस फैसले का असर लगभग 20 लाख उपभोक्ताओं पर पड़ने की उम्मीद है.
राजस्थान एलपीजी डीलर्स फेडरेशन के सचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि 14.2 किलो गैस वाले नॉन सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 596.50 रुपए से बढ़कर अब 646.50 रुपए हो गई है. यानी 50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है. इसके अलावा कॉमर्शियल रूप से काम आने वाले नॉन डोमेस्टिक सिलेंडर की कीमत 1214.50 रुपए से बढ़ाकर 1293.50 रुपए की गई है. यानी कॉमर्शियल सिलेंडर अब 79 रुपए महंगा मिलेगा.
मौजूदा समय में उपभोक्ताओं को 175 रुपए सब्सिडी मिल रही है. यह सब्सिडी बढ़कर 225 रुपए हो जाएगी. अब खातों में बढ़े सिलेंडर के 50 रुपए ज्यादा जाएंगे. जब हॉकर सिलेंडर देने घर आता है तो उपभोक्ता को गुरुवार तक 596.50 रुपए देने पड़ रहे थे, जिसके बाद उनके खातों में प्रति सिलेंडर 175.50 रुपए सब्सिडी के जमा हो रहे थे.
शुक्रवार से उपभोक्ता को रसोई गैस सिलेंडर के 646.50 रुपए देने पड़ेंगे, लेकिन अब उनके खातों में सब्सिडी बढ़कर 225 रुपए जमा होगी. उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलने के बाद सिलेंडर पर 421.50 रुपए ही खर्च करने होंगे.
Next Story




