Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

सरकार के इरादे खतरनाक, लोकतंत्र को नष्ट करने की कोशिश-सोनिया

नई दिल्ली: अगस्ता हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में शुक्रवार को कांग्रेस ने बीजेपी के हमलों का जवाब देने के लिए कांग्रेस जंतर-मंतर से संसद भवन तक 'लोकतंत्र बचाओ' रैली निकाली। इस दौरान अपने संबोधन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, वरिष्ठ नेता और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। केंद्र की भाजपा नीत गठबंधन सरकार और विपक्ष के बीच अगस्ता वेस्टलैंड मामले समेत विभिन्न मामलों को लेकर हो रहे जबरदस्त टकराव के बीच जंतर-मंतर पर यह रैली आयोजित की गई ।



इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। सोनिया ने कहा कि मोदी सरकार में सब परेशान है। चाहे वो नौजवान हो या फिर किसान। कांग्रेस ने पंचायती राज को मजबूत बनाया लेकिन मोदी सरकार लोकतंत्र को नष्ट कर रही है। लेकिन हम सरकार के खतरनाक इरादे पूरे नहीं होने देंगे। हम कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटेंगे। सोनिया ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने झूठे सपने दिखाकर सत्ता हासिल की। मुझे जिंदगी ने चुनौतियों से लड़ना सिखाया है।

इस मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रैली में कहा कि देश में सूखा पड़ा हुआ है। देश में हर रोज 50 किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन पीएम मोदी कुछ नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि हम युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन मेक इंडिया के भव्य शो के बाद भी लोगों को रोजगार नहीं मिला। राहुल ने आरोप लगाया कि अरुणाचल और उत्तराखंड में हमारी सरकार गिरा दी गई। मोदी सरकार का जो भी विरोध करता है, उस पर झूठे आरोप लगाए जाते हैं।
Next Story
Share it