Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

सार्क सम्मेलन : भाषण में धिक्कारने के बाद राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान का लंच भी ठुकराया

सार्क सम्मेलन : भाषण में धिक्कारने के बाद राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान का लंच भी ठुकराया
X

इस्लामाबाद में सार्क देशों के गृहमंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को जमकर धिक्कारा है

राजनाथ सिंह के इस रवैये को देख पाकिस्तान में खलबली मच गई और मीडिया को उनके भाषण दिखाने से रोक दिया गया. इतना ही नहीं राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के गृहमंत्री की ओर से आयोजित डिनर का भी बहिष्कार कर दिया है.

ये शायद पहला मौका होगा कि भारत की ओर से किसी अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान की इतनी लानत-मलानत की गई है.

अपने भाषण में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को धिक्कारते हुए कहा 'सिर्फ आतंकवादियों या आतंकवादी संगठनों पर ही कार्रवाई से काम नहीं चलेगा, बल्कि ऐसे शख्क और देशों पर भी एक्शन हो जो इसका समर्थन करते हैं.'

उन्होंने कहा कि आतंकवाद को महिमामंडन और आतंकवादियों को शहीद बताना बंद करना होना चाहिए. अच्छा आतंकवाद औऱ बुरा आतंकवाद नहीं होता है. आतंकवाद की आलोचना करने से का नहीं अब काम नहीं चलेगा.

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय रिश्तों में तल्खी इतनी बढ़ गई है कि राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान से ठीक तरीके से हाथ भी नहीं मिलाया.

Next Story
Share it