Janta Ki Awaz
भोजपुरी कहानिया

नारी शक्ति.... आदर्श राय

नारी शक्ति.... आदर्श राय
X
नारी बिन संसार अधूरा
शृष्टि का श्रृंगार अधूरा
नारी बिन कल्पना करो तुम
क्या संसार को पाओगे
झरनों में माधुर्य है सूना
सूरज में लाली है सूनी
बस ये सूनापन ही तो तुम
इक अपने संग पाओगे
क्यों कृत्य करो ऐसे जो
मानवता पर लांछन हो
नारी की तुम करो आदर
आदर उसको अपने सम दो
वो ज्वाला बन सकती है
वो तूफां बन सकती है
इक क्षण यदि वो पानी है
पाषाण भी वो बन सकती है
उसको समझो न सुकुमार
वो झांसी वाली रानी है
वो ही है अनुसूइया का तेज
वो ही संघर्षों की कहानी है
मातृत्व धर्म के पालन हेतु
कोमल शय्या बन जाती है
अपने बेटे की चाह हेतु
बच्चा मैया बन जाती है
जो तनिक ताप लग गइ पुत्र को
तो वो ठंडी बन जाती है
यदि कोई खतरा पुत्र पर आए
माता चंडी बन जाती है
यदि पतिव्रता की बात कहो
सती वो है वो ही अनुसूया है
इस नारी शक्ति के आगे
दंडवत शीश मैं नवाता रहूँ
मन में आती है यही बात
बस इनके गुण ही मैं गाता रहूँ
Next Story
Share it