वर्तमान समय ज्योतिष की नजर से:- (प्रेम शंकर मिश्र)

जैसे जैसे 21 जून का सूर्य ग्रहण पास आता जा रहा है
समाज मे तीव्रता (Intensity) , क्रोध, आवेश बढ़ता जा रहा है
वजह तीन ग्रह वक्री हैं
और बुध ग्रह भी 18 जून से वक्री हो जाएगा
बुध ग्रह वक्री होकर राहु ग्रह के साथ होगा उसपर मंगल की चौथी दृष्टि पड़ रही है
इसका सीधा मतलब ये है की अगर आपको पहले से चिंता , फिक्र (anxiety ) या बेचैनी (nervous) की समस्या है तो आपको anxiety attacks या over thinking से होने वाली घबराहट बढ़ सकती है !
अगर आपके अंदर ऐसे symptoms पनपने लगे है तो डॉक्टर की सलाह समय से पहले ही ले लीजिये!
क्योंकि अचानक रात में पड़ने वाले anxiety attacks के लिए ना तो दवा मौजूद होती है ना डॉक्टर की सलाह!
जब इतने ग्रह वक्री हों तो काम delay होते हैं और frustration बढ़ती जाती है !
आप उदासी से घिर सकते हैं ,
इस समय आपको योग और प्रणायाम करना शुरू कर देना चाहिए
बोलते समय बहुत ध्यान देना चाहिए नही तो रिश्ते टूट जाएंगे , लोगो में असभ्य भाषा का इस्तेमाल बढ़ जाता है !
Virul or fungal infection इस समय में बढ़ जाते हैं !
Internet fraud बढ़ सकते
मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाएं बढ़ेंगीं!
नारियल और नींबू पानी की मात्रा बड़ा देनी चाहिए!
यात्रा टाल देना ही बेहतर idea होगा इस समय!
ज्यादा सोचिये मत, सोचने से तबियत बिगड़ सकती है
वैदिक मंत्रों का जाप करिये,
गायत्री मंत्र का जप करना इस समय बेहतर होगा l
मन को शान्त रखें 21 जून तक और सब ईश्वर पर छोड़ दें
वही कल्याण करेगें!
आप बस जिस भी देवी, देवता को मानते हों या जो आपके ईष्ट हों उनके मन्त्र का जाप करें!
ये समय भी कट जायेगा!
ऊँ श्री मात्रे नम: