Janta Ki Awaz
लेख

जिंदगी जीने की सीख देने वाले सुशांत खुद हार गए अपनी जिंदगी:धनंजय सिंह

जिंदगी जीने की सीख देने वाले सुशांत खुद हार गए अपनी जिंदगी:धनंजय सिंह
X


2019 मे सुशांत सिंह राजपूत की आई फिल्म छिछोरे में सुशांत ने कहा था,जीतने के बाद प्लान सबसे पास है,हार के बाद का किसी के पास नही।

रुपहले पर्दे पर यह बात कहने वाले सुशांत सिंह राजपूत के पास शायद अपनी हार के बाद का कोई प्लान नही था।तभी सुशांत सिंह राजपूत ने अवसाद से हारकर जिंदगी से रिश्ता खत्म कर लिया।मानसिक मजबूती के बल बूते पर सुशांत ने पढ़ाई से लेकर अभिनय तक लोहा मनवाया लेकिन जिंदगी के झंझावत को सहन नही कर पाए और 34 साल की छोटी उम्र मे मौत को गले लगा लिया।इस पर भरोसा करना सुशांत के दोस्तों और चाहने वालों को गंवारा नही हैं।

टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से अभिनय की शुरूआत करने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने सात साल के छोटे से करिअर में बड़ी कामयाबी हासिल की थी।

दिल्ली काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग के रहे छात्र

दिल्ली काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग(डीसीई) में पढ़ाई के समय ही सुशांत का डांस और थिएटर की तरफ झुकाव बढ़ने लगा था।डांस और थिएटर की तरफ आकर्षित होने के कारण चार साल की पढ़ाई को सुशांत ने तीन साल में ही छोड़ दिया।

सुशांत के 50 सपने थे जो अधूरे रह गए

सुशांत सिंह राजपूत ने 2019 में अपने 50 सपनों की सूची को जारी किया था।इसमे विमान उड़ाने,नेत्रहीनों को कंप्यूटर कोडिंग सिखाना,अंटार्कटिक पर जाना,ट्रेन से यूरोप की यात्रा शामिल थी।

सुशांत सिंह राजपूत का फिल्मी सफर

शुध्द देशी रोमांस,धोनी की बायोपिक एमएस धोनी,अनटोल्ड स्टोरी,पीके,डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी,राब्ता,वेलकम टू न्यूयार्क,केदारनाथ,सोन चिड़िया,ड्राइव और दिल बेचारा जैसी फिल्मों में काम किया। 2014 में सुशांत की फिल्म पीके में आमिर खान के साथ काम किया।फिल्म चंदा मामा दूर के शूटिंग बजट के अभाव मे रोक दी गई थी।

एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी मे धोनी का किरदार निभाने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने सात साल के अपने फिल्मी करिअर में 11 फिल्मो में काम किया।पिछले साल भी सुशांत सिंह राजपूत ने सोन चिड़िया,छिछोरे और ड्राइव जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका में नजर आये थे।शनिवार को सुबह ही सुशांत सिंह राजपूत की मुकेश छावड़ा के निर्देशन में बनी दिल बेचारा के ओटीटी पर रिलीज होने की खबर आई।छिछोरे में तो खुद सुशांत सिंह राजपूत ने कहा था

आत्महत्या किसी भी परेशानी का हल नही है हमे लड़ना चाहिए।

माँ की मौत से दुखी थे सुशांत सिंह राजपूत

1986 मे पटना में जन्में सुशांत सिंह राजपूत माँ की मौत के बाद से दुखी रहने लगे थे।सुशांत सिंह राजपूत की मां की मौत 2002 में हो गई थी जिसके बाद सुशांत सिंह राजपूत दिल्ली शिफ्ट हो गए थे।

पिता एमके सिंह पटना के राजीव नगर स्थित घर पर अकेले रहते है।

सुशांत सिंह राजपूत की चार बहने है जिनमे एक की मौत हो चुकी है।

Next Story
Share it