Janta Ki Awaz
लेख

विश्व पर्यावरण दिवस पर सोलर लगवाये,पर्यावरण बचाये : नीरज बाजपेयी

विश्व पर्यावरण दिवस पर सोलर लगवाये,पर्यावरण बचाये : नीरज बाजपेयी
X


सोलर एनर्जी / सोलर बिजली ऊर्जा का असीमित स्रोत है तथा पर्यावरण के अनुकूल है,इससे कार्बनबडाइआक्साइड (Co2) का भी उत्सर्जन नही होता है।तथा पानी व कोयले की भी बचत होती है।कोयले का भी सीमित भंडार है तथा तथा कोयले से बिजली बनाने मे पर्यावरण को काफी हानि पहुँचती है सोलर पॉवर सिस्टम द्वारा बिजली का उत्पादन करने पर किसी भी प्रकार का कोई हानिकारक उत्सर्जन हवा में जारी नहीं किया जाता है।सोलर पॉवर पृथ्वी पर सबसे समृद्ध ऊर्जा संसाधन है, इसे कई तरीकों से और रिन्यूएबल एनर्जी स्रोत के रूप में कैप्चर और उपयोग किया जा सकता है, और यह हमारे स्वच्छ एनर्जी व स्वस्थ पर्यावरण भविष्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।जिस प्रकार प्रथ्वी पर प्रदूषण बढ़ रहा है पर्यावरण से प्रथ्वी को बचाने मे काफी मदद कर सकते है क्योंकि सोलर ऊर्जा से बिजली उत्पादन मे किसी भी प्रकार का पर्यावरणीय हानि नही होती है।इसलिये सौर ऊर्जा भविष्य मे ऊर्जा का प्रमुख स्रोत होगा।

नीरज बाजपेयी

अध्यक्ष रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एसोसियेसन

Next Story
Share it