संकट के समय मन्त्रिमण्डल का गठन 29 दिन बाद किया, धन्यवाद : यश भारतीय

◼️काँग्रेस सरकार ने यदि कोविड19 के लिए ठीक काम नही किया तो भाजपा के आरोपों में तुलसी सिलावट जी कैसे बच जाते है जो स्वास्थ्य मंत्री थे उस समय ।
◼️अपराध नियंत्रण की बात करने वाली भाजपा कमल पटेल जी को मंत्री बना रही है ।
◼️स्वामी (सिंधिया जी) भक्ति वाले गोविंद सिंह राजपूत जी को भी मंत्री बनाया ।
भाजपा विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस सरकार को कोसती रही,कमलनाथ सरकार का हिस्सा रहे दो मंत्रियों में से तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत भी कांग्रेस सरकार का हिस्सा रहे है ये दोनों लोग भी शिवराज सरकार और शिवराज जी को कोसते रहे है विपक्ष में रहते हुए। इन दोनों में से तुलसी सिलावट ने तो स्वास्थ मंत्री का दायित्व सम्भाल रखा था तो स्वामी भक्ति में इन्होंने प्रदेश को कोविड19 के बीच में छोड़कर चले गए थे इंदौर शहर का प्रतिनिधित्व करने वाले तुलसी सिलावट के कारण ही इंदौर सर्वाधिक प्रभावित है समय रहते उचित निर्णय होते तो शायद मंजर कुछ और होता ।
कमल पटेल जी को भी मंत्री पद से नवाजा गया है हत्या के साक्ष्य छुपाने के कारण कमल पटेल की गिरफ्तारी भी हो चुकी है, इनके पुत्र सुदीप पटेल के ऊपर गंभीर मुकदमें है जिसमे हत्या भी शामिल है और कमल पटेल के ऊपर उसको संरक्षण देने के भी आरोप है। बेटे को दो बार जिला बदर तक की कार्यवाही की जा चुकी है ।
गोविंद सिंह राजपूत बिना मंत्री बने काम करके दिखाए , स्पष्ठ है ना गोविंद सिंह राजपूत जी बिना मंत्री पद के रह पाए इनके स्वामी सिंधिया जी भी नही रह पाएंगे ।
"एमपी गजब है" विज्ञापन भाजपा ने स्वयं के कारनामों के लिए ही बनाया है ।
यश भारतीय