Janta Ki Awaz
लेख

जानवरों में विशेष अभिरुचि रखते हैं कैबिनेट मंत्री राजा भैया -: विनोद यादव


उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री व कुंडा जे चर्चित विधायक रघुराज प्रताप सिंह " राजा भइया " जानवरों से बेहद खास लगाव रखते हैं, उनके लखनऊ स्थित " रामायण " आवास व कुंडा स्थित बेंती कोठी पर विभिन्न प्रजाति के देशी व विदेशी नस्ल के पालतू कुत्ते, मारवाड़ी घोड़े, व कई अन्य पशु- पक्षी उनके पास हैं, फुर्सत के क्षणों में राजा भइया उनके साथ वक्त गुजारते हैं, राजा भइया कहते हैं की ये जानवर हमारे परिवार के सदस्य की तरह होते हैं और हमारी दिनचर्या से भी जुड़े होते हैं और इनके साथ वक्त गुजारने में बहुत ही असीम ख़ुशी महसूस होती है, इसके अलावा राजा भइया वाइल्ड लाइफ में विशेष अभिरुचि रखते हैं और वह जानवरों के संरक्षण के लिए हरसंभव कोशिश करते रहते हैं ||
Next Story
Share it