यह कौम कहाँ जा रही है, या वोट बैंक बनने के लिय अभिशप्त है : राकेश मिश्रा
मोदी जी ने एक बार कहा था की मैं चाहता हूँ की मेरे मुसलमान भाईयो के एक हाथ में कुरान हो और दुसरे हाथ में कम्पूटर, मोदी जी आप जान ले की उनके दुसरे हाँथ वाले कम्पूटर में भी कुरान ही है, बिता संसद सत्र हंगामे के भेट चढ़ गया केवल एक काम की बात हुई जुबेनाइल बिल सर्वसम्मति से पास हो गई, महिलावो के सुरक्षा मद्देनजर पूरा देश इसके पक्ष में था, लेकिन मुस्लिम संगठन जमात-ऐ-इस्लामी-हिन्द ने अब इसका बिरोध किया है वह नहीं चाहता की सजा की उम्र कम हो, एक धार्मिक संगठन की बलात्कार जैसे जघन्य अपराध पर ऐसा कहना ? लेकिन यह मुस्लिम संगठन है आपत्तियां तो तब होती जबकि ऐसा किसी और संगठन ने कहा होता, अब जिसके पास भी समझ शक्ति है वह आपत्ति के निहितार्थ को समझ सकता है, ऐसी अनेक बातोँ को समझने के लिय आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है केवल कुछ मुस्लिम मित्रो के फेसबुक वाल की सैर कर लेना है, कुछ लोगो को छोड़ ज्यादातर लोगो के वाल का हाल एक जैसा ही होता है......
नमाज के फायदे, इस्लाम दुनिया में सबसे तेज़ी से फैलता हुआ मजहब, फलां ने इस्लाम के शान में ये कहा, फलां ने अपना मजहब को छोड़ इस्लाम अपना लिया (उस व्यक्ति के चरित्र से कोई शिकवा शिकायत नहीं ),या अल्लाह हमको यह अता फरमा, वह अता करम कर, नबी की यह शान, वह शान, यह मस्जिद, वह मस्जिद, बादलों पहाड़ो, मैदानों, पेड़, पहाड़ पर अल्लाह के निशान, नमाज पहने छोटा बच्चा/बच्ची, मक्का/मदीना, अरबी लिबास, कुरान हदीस की आयते, शरियत/इस्लाम के फायदे, अमेरिका/इसराइल और पश्चिमी देशो पर लानत, फलिस्तीन, सीरिया, इराक में मरे लोगो के लिये दुआये, गैर इस्लामी मुल्को में मुसलमानों पर हो रहे जुल्म और उनके हालात, बाबरी मस्जिद की शहादत और ताज़ा ताज़ा में कमलेश तिवारी जैसो पर लानते....
यह हाल उनका है जिनके दुसरे हाथ में कम्पूटर है, यह कौम कहाँ जा रहा है यह वोट बैंक बनने के लिय अभिशप्त है, जो दुनिया के साथ चल रहे है उनका जब यह हाल है तो जो मजदुर टाइप/अनपढ़ है उनको रास्ता कौन दिखायेगा सोंच के सर में दर्द उठ जाता है,
नमाज के फायदे, इस्लाम दुनिया में सबसे तेज़ी से फैलता हुआ मजहब, फलां ने इस्लाम के शान में ये कहा, फलां ने अपना मजहब को छोड़ इस्लाम अपना लिया (उस व्यक्ति के चरित्र से कोई शिकवा शिकायत नहीं ),या अल्लाह हमको यह अता फरमा, वह अता करम कर, नबी की यह शान, वह शान, यह मस्जिद, वह मस्जिद, बादलों पहाड़ो, मैदानों, पेड़, पहाड़ पर अल्लाह के निशान, नमाज पहने छोटा बच्चा/बच्ची, मक्का/मदीना, अरबी लिबास, कुरान हदीस की आयते, शरियत/इस्लाम के फायदे, अमेरिका/इसराइल और पश्चिमी देशो पर लानत, फलिस्तीन, सीरिया, इराक में मरे लोगो के लिये दुआये, गैर इस्लामी मुल्को में मुसलमानों पर हो रहे जुल्म और उनके हालात, बाबरी मस्जिद की शहादत और ताज़ा ताज़ा में कमलेश तिवारी जैसो पर लानते....
यह हाल उनका है जिनके दुसरे हाथ में कम्पूटर है, यह कौम कहाँ जा रहा है यह वोट बैंक बनने के लिय अभिशप्त है, जो दुनिया के साथ चल रहे है उनका जब यह हाल है तो जो मजदुर टाइप/अनपढ़ है उनको रास्ता कौन दिखायेगा सोंच के सर में दर्द उठ जाता है,
Next Story