15 दिसंबर से मलमास, गुरु और शुक्र अस्त होने से अगले साल 22 अप्रैल तक शुभ कार्यों पर रोक रहेगी

15 दिसम्बर से 20 अप्रैल तक नही होंगे मांगलिक कार्यक्रम । लेकिन इस बीच सम्पति या वस्तुओ की खरीददारी पे कोई दोष नही होगा। 15 दिसम्बर से13 जनवरी तक खरमास रहेगा इस दौरान कोई भी मांगलिक कार्य नही किया जाता है ।वैवाहिक कार्यक्रमो के लिए प्रमुख ग्रह बृहस्पति और शुक्र भी अस्त हो रहे है बृहस्पति 11जनवरी से अस्त होकर 17 फरवरी तक अस्त रहेगा ,,शुक्र 11 फरवरी से अस्त होकर 20 अप्रैल तक अस्त रहेगा। अतः इन स्थितियो मे मांगलिक कार्य नही होते है और मांगलिक होना भी शुभ नही माना जाता है इसलिए 20 अप्रैल के बाद मांगलिक कार्य होने होना प्रारंभ हो जायेगे 20 अप्रैल के पश्चात मई जून और 15 जुलाई तक इन तीन महीनों मे मांगलिक और वैवाहिक कार्यो हेतु मुहूर्तो की भरमार रहेगी। अप्रैल से जुलाई तक देश की अर्थब्यवस्था मे तेजी से सुधार होगा और देश खुशहाली की और बढ़ेगा । ब्यापार बढेगा ।
पंडित चंद्र प्रकाश अग्निहोत्री ज्योतिष विशारद
9044873296