Janta Ki Awaz
लेख

कोरोना के प्रचंड तांडव के दृष्टिगत बी. एड. प्रवेश परीक्षा 2020 स्थगित हो - डॉ प्रमोद शुक्ला

कोरोना के प्रचंड तांडव के दृष्टिगत बी. एड. प्रवेश परीक्षा 2020 स्थगित हो - डॉ प्रमोद शुक्ला
X


डॉ प्रमोद कुमार शुक्ला, समन्वयक राजीव गांधी स्टडी सर्किल , गोरखपुर ने उत्तर प्रदेश की कुलाधिपति/राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री /उच्चशिक्षा मंत्री, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री, कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय, समन्वयक, बी एड प्रवेश परीक्षा2020 को ईमेल भेजकर , व्यापक छात्र हित में कोरोना के प्रचंड तांडव के दृष्टिगत बी. एड. प्रवेश परीक्षा 2020 स्थगित करने की मांग की।

डॉ प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि

लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा "उत्तर प्रदेश बी.एड.संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020-22"का आयोजन 09 अगस्त, 20 को पूरे प्रदेश में किया जा रहा है।इस प्रवेश परीक्षा में कुल 73 जनपदों के सैकड़ों केन्द्रों पर 4 लाख से भी अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं,जिसमें बड़ी संख्या में छात्राएं भी परीक्षा में शामिल हो रही हैं।परीक्षा केंद्र जो कि दूसरे जनपदों में भी है(संलग्न- अम्बेडकरनगर के विद्यार्थी का केंद्र जिसने प्रयागराज मांगा था उसे बाँदा भेज दिया गया है, जबकि अन्यों को बस्ती), वहाँ तक पहुंचना टेढ़ी खीर होगा। लड़कियों के साथ एक अभिभावक भी होते है,अनेक लड़कों के साथ भी अभिभावक रहते हैं।इतनी बड़ी संख्या में आवागमन इस कोरोना संक्रमण काल में, जब प्रदेश की एक बड़ी आबादी संक्रमित है, और प्रतिदिन हजारों लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं।गोरखपुर में तीन थाना क्षेत्रो की बड़ी आबादी 10 अगस्त तक लॉकडाउन है। कोविड19 के प्रचंड प्रभाव के मद्देनजर ,प्रदेश सरकार के आदेश से सभी शैक्षणिक संस्थानों में 31 अगस्त तक शैक्षणिक कार्य स्थगित है, सरकार के आदेश से ही शनिवार, और रविवार को पूरे प्रदेश में लॉकडाउन है , ऐसी स्थिति में बी एड परीक्षा का आयोजन प्रदेश की पूरी आबादी को कोरोना के घातक संक्रमण में झोंकने का सम्भावित कारण सिद्ध होगा।

इस भीषण महामारी के दौर में जब अत्यंत विशिष्ट जन से लेकर आमजन मानस कोविड19 के संक्रमित हो रहा है,

09 अगस्त,2020 को आयोजित होने वाली "उ.प्र.बी.एड.संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020-22"को

स्थगित किया जाए , जिससे इस कोरोना संक्रमण से प्रदेश के युवाओं सहित शिक्षकों व अन्य संलग्न लोगों के जीवन की रक्षा होने के साथ ही इस भयंकर महामारी को कहर बरपाने से नियंत्रित किया जा सके।

डॉ प्रमोद कुमार शुक्ला

समन्वयक, राजीव गांधी स्टडी सर्किल, गोरखपुर

मोबाइल -- 8181808013

Next Story
Share it