Janta Ki Awaz
लेख

कोरोना बिमारी में मनोबल का महत्व- राजमंगल

कोरोना बिमारी में मनोबल का महत्व- राजमंगल
X


भदोहीं।औराई क्षेत्र के वरिष्ठ समाज सेवी राज मंगल तिवारी ने सभी लोगों से एक अपील किया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कभी आपके आस-पास किसी व्यक्ति या पड़ोस को कोरोंटाइन या आइसोलेशन सेंटर के लिए ले जाया जाए तब उसकी वीडियोग्राफी करके उसे आपराधिक बोध जैसा अनुभव कराने का प्रयास न करें बल्कि अपने घर के दरवाजे ,बालकनी या छत से आवाज लगाकर, हाथ उठाकर,हाथ हिलाकर उनका उत्साह एवं मनोबल बढ़ाएं और उससे कहें कि आप जल्द हीं स्वस्थ्य होकर हमारे बीच में आकर फिर से पहले जैसी जिंदगी शुरू करेंगे।

उन्होंने कहा कि धनात्मक ब्यक्ति के लिए जल्द ठीक होकर घर वापसी होने का शुभकामनाएं दें। उनकी इज़्ज़त करें। उनके लिए प्रार्थना करें। उन्हें अच्छा पड़ोस व मित्र होने का एहसास कराएं।

जिससे वह अंदर से मज़बूत होकर सबके साथ फिर से जुड़ सकें।

ऐसा करने से उन्हें अच्छा लगेगा साथ ही आपको भी शांति प्राप्त होगी क्योंकि इस स्थान पर हम में से कोई भी ब्यक्ति उस स्थित को प्राप्त हो सकता है।

बीमारी दवा से कम और मनोबल से ज़्यादा ठीक होती है।

गौरतलब हो कि श्री तिवारी का कोविड19 की रिपोर्ट चार दिन पहले धनात्मक आई हैं और उनका इलाज भदोही के कोविड केयर में चल रहा हैं। उन्होंने आम जनमानस को सचेत रहने और हौंसला को मजबूत रखने की अपील किया हैं।और कहा कि ईश्वर से प्रार्थना करें सभी का मंगल हो,सभी स्वस्थ रहें। सबके जीवन में प्रेम और शांति की स्थापना हो।

रिपोर्ट:विष्णु दूबे औराई भदोहीं

Next Story
Share it