जेल में बंद आईपीएस अरविंद सेन की पत्नी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी प्रियंका सेन का निधन

Update: 2021-04-18 01:57 GMT

अयोध्या. पशुपालन घोटाले में जेल में बंद सस्पेंडेड आईपीएस अफसर अरविंद सेन यादव की पत्नी प्रियंका सेन यादव का निधन हो गया. कोरोना (Covid-19) से मौत की आशंका जताई जा रही है. सीने में जकड़न के बाद शनिवार रात 2:00 बजे उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर रविवार सुबह 4:00 बजे उनकी मौत हो गई. समाजवादी पार्टी से समर्थित प्रियंका सेन यादव हैरिंग्टनगज तृतीय से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी थी. प्रियंका सेन यादव हैरिंग्टनगंज ब्लॉक से ब्लाक प्रमुख भी रह चुकी है. पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव इनके देवर हैं. वह फैजाबाद के धुरंधर नेता स्वर्गीय मित्र सेन यादव की बड़ी बहू थीं. इनकी दो लड़कियां व एक लड़का है.

प्रियंका सेन यादव का जन्म 8 अप्रैल 1985 को हुआ था. इनकी शादी आईपीएस अफसर अरविंद सेन यादव से हुई थी. इस समय अरविंद सेन यादव पशुपालन घोटाले में जेल में बंद है. समाजवादी पार्टी ने पंचायत चुनाव में हैरिंग्टनगंज तृतीय क्षेत्र से इन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया था. 15 अप्रैल को मतदान भी हो चुका है. प्रियंका सेन यादव को अब 2 मई को परिणाम का इंतजार था, लेकिन इससे पहले ही 17 अट्ठारह अप्रैल की रात सीने में जकड़न के बाद इन्हें परिवार वालों ने जिला अस्पताल लाए जहां पर इनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

कोरोना संक्रमण से मौत कीआशंका

आशंका जताई जा रही है इनकी मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. इनके देवर आनंद सेन यादव फैजाबाद के बड़े नेताओं में शुमार है. वे बहुजन समाज पार्टी से प्रदेश के मंत्री भी रह चुके हैं. इस समय समाजवादी पार्टी में है और बीकापुर से विधायक भी रह चुके हैं. प्रियंका सेन यादव के रिश्तेदार रामचंद्र यादव ने बताया कि देर रात उनके सीने में जकड़न हुई, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया था.

Similar News