एटा जिला प्रशासन से त्रस्त परिवार 27 फरवरी से लखनऊ के इकोगार्डेन में धरने पर बैठा

Update: 2021-03-05 14:27 GMT

लखनऊ

घर के मुखिया पुरषोतम गांधी भारतीय नौसेना मुंबई में कार्यरत है।एटा में कुछ दबंगों द्वारा इनकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है, परिवार अब लखनऊ में सीएम से गुहार लगा रहा है।

क्या है मामला-----

जलेसर के ग्राम हसनअलीपुर बसई के उप ग्राम गढ़िया निवासी पुरुषोत्तम गांधी सैनिक पुत्र रामपाल सिंह साथ में इनकी पत्नी यशोदा देवी एवं भाई लीलाधर आदि अपनी जमीन को ग्राम वासियों द्वारा कब्जाने को लेकर 2 फ़रवरी को कलेक्ट्रट एटा में धरने पर बैठे थे।जिसका संज्ञान लेते हुए तत्कालीन जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने एसडीएम जलेसर को उचित कार्यवाही करने को निर्देशित किया था।

उपजिलाधिकारी सुखलाल प्रसाद वर्मा ने सम्बंधित राजस्व टीम गठित कर थाना सकरौली से पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर विवादित जमीन की पैमाइश कराई थी।बकौल पीड़ित पुरुषोत्तम अभी तक दबंगों ने कब्जा नही छोड़ा है एवं प्रशासन ने भी उनका सहयोग किया है।पीड़ित ने जलेसर के एसडीम एवं तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Similar News