कड़ाके की ठंड में भी नहीं जल रहे अलाव

Update: 2021-01-16 14:40 GMT


वाराणसी/चिरईगांव

कड़ाके की ठंड संग चल रही सर्द हवाओं से पूरा जनमानस कांप रहा है। उसके बाद भी सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाने की जिम्मेदारी लेखपालों को सौंप अधिकारी अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लिये। अलाव जलाने के बारे में जब नायब तहसीलदार जाल्हूपुर से बात करने की कोशिश की गयी ,लेकिन वह मोबाइल रिसीव करना मुनासिब नहीं समझे। एसडीएम सदर प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि तहसील क्षेत्र में कुल 22 स्थानों पर अलाव जलाये जा रहे हैं।उसकी सूची लेखपालों के पास उपलब्ध है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव और सामुदायिक केंद्र नरपतपुर पर चौबीस घंटे प्रसव की सुविधा है। उसके बाद भी अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं हुयी है। क्षेत्रीय ग्रामीण बाजार गौराकला, जाल्हूपुर, चिरईगांव में भी अलाव जलते नहीं दिख रहें है।निवर्तमान ग्राम प्रधान गौराकला अनिल कुमार ने बताया कि गौराकला बाजार में अपने स्तर से बीते गुरुवार को अलाव जलवाया। लेखपाल द्वारा अलाव के बारे में कुछ नहीं बताया गया है।

रिपोर्ट:-प्यारेलाल यादव चिरईगांव

Similar News