आलू, प्याज के दाम में हो रहे इजाफा को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Update: 2020-10-27 14:36 GMT


खबर यूपी के जनपद चन्दौली से है ।जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर- लगातार आलू, प्याज के दाम में हो रहे इजाफा को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने मुगलसराय कार्यालय पर पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबूलाल यादव के नेतृत्व में आलू-प्याज का माला पहन कर प्रदर्शन किया। वही जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए नगर भ्रमण कर विरोध जताया।इस दौरान सपा नेता बाबूलाल यादव ने कहा कि प्रदेश और देश में हत्या ,बलात्कार के बाद बेतहाशा महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है। लगातार खाद्य पदार्थों के दामो में इस कदर बेतहाशा वृद्धि हो रही है कि आलू के दाम ₹40 ,प्याज ₹80 व लहसुन के दाम ₹120 तक पहुंच गई है ।जो आम लोगों के थाली से दूर होती जा रही है। इस पर सरकार का कोई लगाम नहीं है।यह तानाशाह सरकार हर मुद्दे पर फेल होती जा रही है। जिसका असर सीधे जनता पर पड रहा है । सरकार पूजीपतियों को बढ़ावा देने में कामयाब है।इस मौके पर मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष जलालुद्दीन अंसारी, औसाफ अहमद गुड्डू, प्रेम यादव, कमलेश यादव ,प्रेम तिवारी, वंशराज पासवान, बब्बू यादव,अजीत प्रधान ,तेजबली ,मंगल सिंह, लखेनदर बियार, राजू पांडे,बब्बू यादव, वीरेंद्र यादव, कृष्ण कुमार यादव ,अशोक यादव ,संतोष मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

रन्धा सिंह चन्दौली।

Similar News