‘10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी’ फेम यूट्यूबर शादाब जकाती फिर विवादों में- महिला सहकर्मी के पति ने लगाए गंभीर आरोप, पत्नी ने पलटवार करते हुए जारी किया वीडियो

रिपोर्ट : विजय तिवारी
मेरठ, उत्तर प्रदेश।
सोशल मीडिया पर ‘10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी’ डायलॉग से लोकप्रिय हुए यूट्यूबर शादाब जकाती एक बार फिर विवादों के केंद्र में आ गए हैं। इस बार मामला उनके साथ वीडियो बनाने वाली महिला इरम और उसके पति खुर्शीद उर्फ सोनू से जुड़ा है। आरोप–प्रत्यारोप के बीच यह विवाद अब पुलिस तक पहुंच गया है और सोशल मीडिया पर भी लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है।
इंचौली थाने में खुर्शीद उर्फ सोनू ने पत्नी इरम और शादाब जकाती पर उसके खिलाफ साजिश रचने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए जांच शुरू कर दी है। pic.twitter.com/prjDqQ0nTt
— Suryakant (@suryakantvsnl) January 2, 2026
थाने तक पहुंचा मामला, सुरक्षा की मांग
महिला के पति खुर्शीद उर्फ सोनू ने इंचौली थाना पहुंचकर शादाब जकाती और अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए। खुर्शीद का कहना है कि उसकी पत्नी इरम शादाब जकाती के संपर्क में थी और दोनों मिलकर उसके खिलाफ साजिश रच रहे थे। उसने यह भी आरोप लगाया कि उसे जान से मारने की धमकियां मिली हैं, जिसके चलते उसने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।
पुलिस ने शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
पति के आरोप : घर से दूर रहना और साजिश का दावा
खुर्शीद का आरोप है कि इरम वीडियो शूट के दौरान कई-कई दिनों तक घर नहीं आती थी और इसी वजह से पारिवारिक तनाव बढ़ा। उसने शादाब जकाती पर भी दबाव और धमकी देने जैसे आरोप लगाए हैं। शिकायत में उसने अपनी जान को खतरा बताते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
पत्नी इरम का पलटवार: “शादाब निर्दोष, आरोप झूठे”
विवाद ने नया मोड़ तब लिया जब इरम ने स्वयं वीडियो जारी कर अपने पति खुर्शीद के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। इरम का कहना है कि शादाब जकाती का इस पूरे मामले से कोई लेना-देना नहीं है।
इरम के मुताबिक, वह अपने चार बच्चों के पालन-पोषण के लिए एक्टिंग और कंटेंट क्रिएशन करती हैं, जिसके बदले उन्हें मेहनताना मिलता है। उन्होंने यह भी कहा कि खुर्शीद उन्हें तलाक दे चुका है और अब वह भी उससे अलग जीवन जीना चाहती हैं।
सोशल मीडिया पर तेज बहस, जांच जारी
एक ओर पति की शिकायत और दूसरी ओर पत्नी के वीडियो बयान के बाद यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है। समर्थक और विरोधी दोनों पक्षों से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
फिलहाल पुलिस सभी आरोपों और बयानों के आधार पर तथ्यों की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
मशहूर डायलॉग से पहचान बनाने वाले यूट्यूबर शादाब जकाती से जुड़ा यह विवाद अब व्यक्तिगत रिश्तों, कानूनी शिकायतों और सोशल मीडिया बयानों के बीच उलझ गया है। सच्चाई क्या है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।




