वडोदरा : एटीएम से ₹9.99 लाख कैश चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट : विजय तिवारी
वडोदरा, 22 अगस्त 2025 - गुजरात के वडोदरा शहर में गोरवा पुलिस ने एटीएम कैश चोरी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश किया है।पुलिस ने अक्षयभाई अशोकभाई माली नामक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ₹9,99,000/- नकद बरामद किया है।
गुजरात के वडोदरा शहर में गोरवा पुलिस ने एटीएम कैश चोरी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अक्षयभाई अशोकभाई माली नामक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ₹9,99,000/- नकद बरामद किया है। pic.twitter.com/33ZLVmx3RF
— Suryakant (@suryakantvsnl) August 23, 2025
सूत्रों के मुताबिक आरोपी ICICI बैंक के एटीएम में लोड किए जाने वाले कैश बॉक्स से रकम चुराकर फरार होने की कोशिश में था। गुप्त सूचना/ मुखबिरी पर दबिश देकर गोरवा पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
गोरवा पुलिस इंस्पेक्टर के.एन. लाठिया की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने उत्कृष्ट काम किया। आरोपी के खिलाफ बी.एन.एस. एक्ट की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने गोरवा पुलिस टीम की इस उपलब्धि की सराहना की है।
पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से एटीएम कैश चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगेगा और नागरिकों में सुरक्षा की भावना और मजबूत होगी।