नगर पालिका कर्मी ने दी जान, सुसाइड नोट में चार अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

उन्नाव - (शिव नगर)। थाना दही क्षेत्र के शिव नगर मोहल्ले में सोमवार को नगर पालिका के एक कर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों के मुताबिक मृतक पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में चल रहा था।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
सुसाइड नोट बरामद
मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसमें मृतक ने अपनी आत्महत्या के लिए नगर पालिका ईओ संजय गौतम, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीण मिश्रा उर्फ भानु, सेवानिवृत्त कर्मचारी राम समुज बाबू और जलकल अधिकारी को ज़िम्मेदार बताया है। सुसाइड नोट में स्पष्ट उल्लेख है कि इन्हीं लोगों के कारण वह मानसिक दबाव में आकर यह कदम उठाने को मजबूर हुआ।
पुलिस ने शुरू की जांच
थाना प्रभारी ने बताया कि सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर उसकी जांच की जा रही है। परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। आरोपित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने पर विचार किया जा रहा है।
क्षेत्र में आक्रोश
इस घटना के बाद मोहल्ले में आक्रोश और शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि मृतक के आरोप सही हैं तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।