Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सुल्तानपुर : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, तीन घायल

सुल्तानपुर : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, तीन घायल
X

सुल्तानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक महिंद्रा कार (HR-51 BX-1437) से चंपारण (बिहार) का एक परिवार इलाज के लिए लखनऊ जा रहा था।

रात करीब 1:30 बजे माइल स्टोन 147.6 के पास कार चालक दीपक कुमार गुप्ता (50 वर्ष), पुत्र स्व. गणेश प्रसाद गुप्ता, निवासी पालनावा, चंपारण को झपकी आ गई। नियंत्रण खोने से कार डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी।

हादसे में दीपक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें बिरसिंहपुर सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

कार में दीपक के बड़े भाई राजन (65), पत्नी डेज़ी (48) और बेटी पलक (22) भी सवार थीं। तीनों हादसे में घायल हुए जिन्हें ग्रामीणों ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Next Story
Share it