मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती के निरीक्षण में दो कर्मचारी रहे अनुपस्थित, वेतन रोका

Update: 2024-04-24 02:56 GMT


आशुतोष शुक्ला

बस्ती खबर

बस्ती जनपद के गौर सीएससी में आशा बहू से वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद अचानक अस्पताल गौर की जांच में पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती आर एस दुबे ने तकरीबन डेढ़ घंटे पड़ताल के बाद सामान्य प्रक्रिया के तहत दो अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोकने का फरमान सुना दिया।

मंगलवार को दोपहर में सीएमओ बस्ती बिना पूर्व सूचना के आवश्यक निरीक्षण करने गौर अस्पताल पहुंच गए उपस्थित कर्मचारियों में आपाधापी मच गई पहले उन्होंने उपस्थिति पंजिका मांग कर स्टाफ की उपस्थिति की पड़ताल की CHO हरिश्चंद्र एवं अमित कुमार रावत बिना सूचना के अनुपस्थित थे जिनका वेतन काटने का आदेश दिया। डिलीवरी रूम पी आई एवं पैथोलॉजी का भी निरीक्षण किया।

मीडिया से बात करते हुए बताया कि संचारी रोग दस्तक अभियान चलाया जा रहा है आशाओं को निर्देश दिया गया है कि इसके रखरखाव एवं बचाव के लिए तथा रोकथाम के लिए लोगों को बताते रहे जागरुक करते रहें। यह एवं आप लोग रिपोर्टिंग करते रहें मीडिया से बात करते हुए बताया कि दोनों अनुपस्थिति पाए गए कर्मचारी के बर्खास्तगी के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिख दिया गया है।

इस मौके पर डॉक्टर जेपी कुशवाहा डॉ सुमित,स्टाफ के सभी कर्मचारी, फार्मासिस्ट उपस्थित थे।

Similar News