Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जौनपुर में महिला से ठगी- जनता की आवाज़ की खबर का असर, एसपी ने लिया संज्ञान

जौनपुर में महिला से ठगी- जनता की आवाज़ की खबर का असर, एसपी ने लिया संज्ञान
X


जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई ठगी की वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। 11 अक्तूबर की दोपहर दो ठगों ने झांसे में लेकर एक आशा कार्यकर्ता महिला से सोने की चैन ठग ली। यह घटना सद्भावना पुल के नीचे उस समय हुई जब पीड़िता अपने सहयोगी के साथ कंजा ब्लॉक की बैठक से लौट रही थीं।

ठगी का पूरा घटनाक्रम

रास्ते में कोतवाली के पास एक युवक डरा-सहमा बैठा दिखाई दिया। उसने महिला से कहा कि वह शाहगंज के एक शोरूम में काम करता था, जहाँ एलईडी टूटने पर मालिक ने उसे पीटकर निकाल दिया है और अब उसे लखनऊ जाना है। कुछ ही देर में उसका एक साथी आया, जिसने खुद को भंडरिया का व्यापारी बताया और कहा — “यह लड़का आप पर भरोसा कर रहा है, कृपया मदद कर दीजिए।”

व्यापारी बने ठग ने महिला को भावनात्मक रूप से फंसाते हुए एक बैग थमाया और कहा — “मैं इस युवक को लखनऊ रोडवेज तक छोड़कर आता हूं, तब आप यह बैग मुझे लौटा देना।” महिला ने मना किया तो उसने कहा कि बैग में ₹3 लाख नकद रखे हैं और वे उस पर भरोसा करते हुए दे रहे हैं। विश्वास के प्रतीक के रूप में ठग ने महिला से सोने की चैन ‘गारंटी’ के तौर पर मांग ली। भरोसे में आकर महिला ने करीब 6–7 ग्राम की सोने की चैन सौंप दी, जिसकी कीमत ₹70 हजार से ₹1 लाख के बीच आंकी जा रही है।

करीब दो घंटे बीतने के बाद भी ठग वापस नहीं लौटे। जब पीड़िता ने अपने सहकर्मी के साथ बैग खोला तो उसमें ₹500 के दो नोट, ₹20 और ₹10 के एक-एक नोट के अलावा बाकी जगह कागज़ के टुकड़े भरे मिले।



शिकायत पर कार्रवाई में लापरवाही के आरोप

घटना के बाद पीड़िता ने उसी रात करीब 8 बजे शहर कोतवाली में लिखित तहरीर दी और सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे। लेकिन पुलिस ने सिर्फ जांच का आश्वासन दिया, एफआईआर दर्ज नहीं की।

अगले दिन बयान दर्ज कराने पहुंचीं तो महिला पुलिस ने रविवार होने का हवाला देकर सोमवार को आने को कहा। सोमवार को पुनः पहुंचने पर बताया गया कि थाना प्रभारी ट्रेनिंग सेंटर गए हैं, जिससे निराश होकर पीड़िता वापस लौट गई।

पीड़िता के पति, जो गुजरात की एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं, ने 15 अक्तूबर को फोन पर थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह से कार्रवाई की मांग की। प्रभारी ने बताया कि दो टीमों को जांच में लगाया गया है और सराय पोख्ता व कोतवाली दोनों क्षेत्र की पुलिस छानबीन कर रही है।

जनता की आवाज़ की खबर का असर — एसपी ने लिया संज्ञान

3 नवंबर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सक्रिय रहने वाले विजय तिवारी (जनता की आवाज़, लखनऊ) ने इस पूरे प्रकरण को सोशल मीडिया पर प्रमुखता से उठाया।

खबर के प्रसारण के बाद जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने ट्वीट कर तत्काल संज्ञान लेते हुए मामले की गंभीर जांच के आदेश दिए।

उनके निर्देश पर सीओ सदर परमानन्द कुशवाहा के पर्यवेक्षण में शहर कोतवाली प्रभारी को एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू करने का आदेश जारी किया गया।

पुलिस की सक्रियता और जनता में बढ़ा भरोसा

थाना प्रभारी ने 3 नवंबर को पीड़िता से संपर्क कर थाने बुलाया और 4 नवंबर को औपचारिक रूप से एफआईआर दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

इसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिर तंत्र सक्रिय किया और इलाके में लगातार सर्च अभियान चलाया।

स्थानीय लोगों ने इस क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की संभावना है।

पुलिस कार्यवाही तेज — ठगों की तलाश में दबिशें जारी

पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद कोतवाली पुलिस ने ठगी प्रकरण में तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है।

एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस टीमों ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर कई संदिग्धों से पूछताछ की है।

सूत्रों के अनुसार, तकनीकी सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से संदिग्धो की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि “मामले की जांच प्राथमिकता पर की जा रही है, और बहुत जल्द ठगों की गिरफ्तारी कर पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाएगा।”

स्थानीय नागरिकों ने कहा कि ‘जनता की आवाज़’ की पहल से प्रशासन हरकत में आया है, जिससे अब आम जनता में पुलिस और मीडिया दोनों के प्रति भरोसा और मजबूत हुआ है।

Next Story
Share it