कांग्रेस ने UP की बलिया और बांसगांव लोकसभा सीट पर गठबंधन प्रत्याशी को किया समर्थन

Update: 2019-05-19 02:36 GMT


बलिया लोकसभा सीट पर राजनीतिक समीकरण बदलते हुए नजर आ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने सपा-बसपा और रालोद के गठबंधन प्रत्याशी सनातन पांडे को समर्थन देने का फैसला किया है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने समर्थन की घोषणा भी कर दी है. मालूम हो कि बलिया लोकसभा सीट पर आज यानि 19 मई को वोटिंग हो रही है. ऐसे में कांग्रेस के समर्थन से बीजेपी की परेशानी बढ़ गई है.

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस कई जगहों पर गठबंधन प्रत्याशी को समर्थन कर रही है. बलिया के अलावा बांसगांव लोकसभा सीट पर भी गठबंधन प्रत्याशी को कांग्रेस सपोर्ट कर रही है. इस संदर्भ में कांग्रेस जिला अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी का कहना है कि जिले में कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी सनातन पांडे को समर्थन देगी क्योंकि यहां उनका कोई प्रत्याशी नहीं है. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि गठबंधन प्रत्याशी को समर्थन करने का फैसला दिल्ली से लिया गया है.

बता दें कि बलिया लोकसभा सीट पूर्वांचल की एक महत्वपूर्ण सीट है. बलिया ने देश को एक प्रधानमंत्री भी दिया है. लेकिन इस बार कांग्रेस पार्टी ने बलिया में कोई प्रत्याशी खड़ा नहीं किया है. यही वजह है कि कांग्रेस समर्थित जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी का भी पर्चा खारिज हो गया. ऐसे में कांग्रेस के पास कोई विकल्प भी नहीं बचा. इसके चलते कांग्रेस ने महागठबंधन प्रत्याशी को समर्थन करने का फैसला किया.

ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव के पूर्व सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस का एक-दूसरे को गाली देना महज एक चुनावी रणनीति थी. इस बार के चुनाव में सपा बसपा गठबंधन ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी की रायबरेली और अमेठी सीटों पर अपना प्रत्याशी खड़ा नहीं किया. इसके एवज में कांग्रेस ने भी सपा परिवार की पांच सीटों पर कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किया.

Similar News