केदारनाथ गुफा से मंदिर के लिए निकले PM मोदी, बद्रीनाथ में भी करेंगे साधना

Update: 2019-05-19 02:33 GMT

केदारनाथ की गुफा में रात बिताने के बाद पीएम मोदी बाहर आ गए हैं. उन्होंने यहा रात भर साधना की. पीएम ने करीब 18 घंटे रुद्र गुफा में बिताए.गुफा से निकलने के बाद पीएम मोदी ने योग किया और अब वो केदारनाथ मंदिर की तरफ पैदल आगे बढ़ रहे हैं. यहां वो पूजा करेंगे. गुफा से मंदिर तक की दूरी करीब 2 किलोमीटर की है. इसके बाद आज अब वो बद्रीनाथ के दौरे पर जाएंगे.






बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी शनिवार की सुबह देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां से उन्होंने केदारनाथ के लिए उड़ान भरी. बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर केदारनाथ पहुंच कर मोदी ने केदारनाथ मंदिर के दर्शन किए. इसके बाद केदारनाथ की गुफा में उन्होंने योग साधना की. आज अब वो बद्रीनाथ के लिए उड़ान भरेंगे और वहां दर्शन करने के बाद दिल्ली लौट आएंगे.

ये पहला मौका है जब मोदी केदारनाथ में ध्यान किया. देश के बारह ज्योर्तिलिंगों में केदारनाथ धाम 11 वें स्थान पर आता है. इसकी समुद्र तल से ऊंचाई 11,700 फीट है. मंदिर परिसर से करीब दो किलोमीट दूर ध्यान गुफा है. उसकी ऊंचाई करीब 12,250 फीट है.

दो साल पहले वर्ष 2017 में कपाट खुलने के दिन पीएम मोदी ने पहले श्रद्धालु के तौर पर केदारनाथ के दर्शन किए थे. उस समय भी पीएम मोदी ने रुद्राभिषेक किया था. केदारनाथ का यह उनका चौथा दौरा है. वर्ष 2013 में केदारनाथ में आई आपदा के बाद मोदी ने ही केदारनाथ गुफा के पुनर्निर्माण के निर्देश दिए थे. पिछले साल ही यह गुफा बनकर तैयार हुई है. इस साल महाराष्ट्र के जय शाह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुफा में रुकने वाले दूसरे भक्त होंगे.

Similar News