रेप आरोपी अतुल राय को SC से झटका, गिरफ्तारी पर रोक लगाने से किया इनकार

Update: 2019-05-17 11:38 GMT

अतुल राय के मामले की शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई थी। दोपहर बाद सुनवाई के बाद उच्चतम न्यायालय ने दुष्‍कर्म के मामले में 23 मई तक गिरफ्तारी से राहत की मांग पर घोसी निर्वाचन क्षेत्र से सपा-बसपा के उम्मीदवार अतुल राय द्वारा दायर याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया है। अदालत ने हालांकि अतुल राय को अतिरिक्त दस्तावेज उपलब्‍ध कराने की बात कही है जिससे साबित हो कि वह मामले में शामिल नहीं हैं। वहीं इस मामले में अगली तारीख 27 मई तय की गई है।

वहीं दूसरी ओर दुष्कर्म के मुकदमे में फरार बसपा नेता अतुल राय की मुश्किल और बढऩे वाली है। पुलिस ने भगोड़े अतुल की संपत्ति कुर्क करने के लिए कोर्ट में प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर कुछ दिनों में अतुल गिरफ्तार नहीं हुआ या सरेंडर नहीं किया तो कोर्ट से अनुमति लेकर कुर्की कर ली जाएगी।

गाजीपुर में भांवरकोल क्षेत्र के निवासी अतुल राय को सपा-बसपा गठबंधन ने घोसी सीट से उम्मीदवार बनाया है। दो मई को यूपी कॉलेज की पूर्व छात्रा की तहरीर पर लंका थाने में अतुल के खिलाफ दुष्कर्म, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने तथा धमकी देने का केस लिखा गया था। तब से अतुल राय फरार है। कई टीमों ने लगातार उसके निवास समेत अन्य ठिकानों और रिश्तेदारों के यहां दबिश दी लेकिन वह पकड़ में नहीं आया।

अतुल के विदेश भागने की आशंका के चलते दो दिन पहले सभी हवाई अड्डों को लुकआउट नोटिस जारी करने के बाद लंका पुलिस ने कुर्की की प्रक्रिया में तेजी ला दी है। थाना प्रभारी लंका भारत भूषण तिवारी ने बताया कि आशंका है कि अतुल अपनी संपत्ति हटाकर कहीं और छिपकर रहना चाहता है। इसलिए अदालत में सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कुर्की की उदघोषणा के लिए अर्जी दी गई है। कोर्ट से 82 का आदेश जारी होने के बाद 83 यानी कुर्की की अनुमति मांगी जाएगी। अतुल की तलाश जारी है।

केस लिखाने वाली युवती पर मुकदमे का आदेश : बसपा नेता अतुल राय के खिलाफ लंका थाने में दुष्कर्म का केस लिखाने वाली युवती पर भी ब्लैकमेल करने का मुकदमा दर्ज करने का आदेश हुआ है। न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम) आशुतोष तिवारी ने यूपी कॉलेज के पूर्व छात्र नवीन राय को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक लाख रुपये मांगने के आरोप मुकदमे का आदेश दिया है।

भोगावीर (लंका) निवासी नवीन राय ने अधिवक्ता अनुपम द्विवेदी के जरिये अदालत में दिए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान उसकी दोस्ती सत्यम राय से हो गई थी। बाद में वे यूपी कालेज में पढ़ाई करने आ गए थे। कालेज में शिवपुर में रहने वाली बलिया निवासी छात्रा से पहचान हुई। नवीन के दोस्त सत्यम और युवती में करीबी रिश्ते बन गए। आरोप है कि युवती ने सत्यम से इतर नवीन से भी मिलकर उस पर अवैध रिश्ता कायम करने का दबाब बनाया। उसे अश्लील मैसेज भी करती रही। नवीन ने इसकी जानकारी सत्यम को दी तो उसने युवती से बचकर रहने की सलाह देते हुए कहा कि वह धोखाधड़ी कर पैसे वसूलती है। इसी ढंग से उसने एक सराफा कारोबारी से भी लाखों रुपये ऐंठे हैं। छह अप्रैल के बाद नवीन ने बात करना बंद कर दिया तो युवती ने एक लाख रुपये की मांग की। पैसे नहीं देने पर वीडियो वायरल कर दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी दी। नवीन ने शिकायत पुलिस से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Similar News