चंदौली में अखिलेश बोले ,जिस भी परिवार में गैस पहुंचा दोबारा नहीं भरवा पाया

Update: 2019-05-17 09:32 GMT

चंदौली में सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी संजय चौहान के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि- देश ने पांच साल दिल्ली और दो साल यूपी का देखा है। देश के लोगों ने इस दौरान तकलीफ और परेशानी झेली है। सरकार ने देश को धोखा दिया है। व्यापारी हों या छोटे कारोबारी, नोटबंदी के बाद पैसा जमा दिया अब पुराना पैसा किसी के पास नहीं। नोटबंदी के बहाने धोखा दिया। नोटबंदी से कहा आतंकवाद और नक्सलवाद बंद होगा मगर नहीं हुआ। यूपी के तमाम हिस्से में किसानों को चौकीदार बनकर अपनी फसल की रखवाली करनी पड रही है। लागत का डेढ़ गुना मुनाफा नहीं मिला। आय दोगुनी करना चाहते थे मगर सरकार कोई जवाब नहीं दे रही। खाद की बोरी में पांच किलो चोरी हो गई। गैस चूल्हा महंगा हो गया। हालात ऐसे हैं जिस भी परिवार में गैस पहुंचा दोबारा नहीं भरवा पाया। 

Similar News