पीएम मोदी ने गंगा मैया से वादा खिलाफी की है -मायावती

Update: 2019-05-16 08:57 GMT

वाराणसी,  । लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में अहम सीट बनारस में गुरुवार को सपा-बसपा-रालोद गठबंधन ताकत दिखाया। संत रविदास की स्थली सीरगोवर्धन में दोपहर करीब एक बजे जनसभा को संबोधित करने मायावती, अखिलेश यादव व अजीत सिंह पहुंचे। जनसभा को तीनों दलों के प्रमुख बनारस के साथ ही चंदौली व मीरजापुर में भी चुनाव को धार देंगे। इस‍के लिए सुबह से सपा और बसपा कार्यकर्ताओं की कार्यक्रम स्‍थल पर जुटान शुरु हो चुकी थी।

वाराणसी के सीर गोवर्धन में जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि - कांग्रेस के शासनकाल में गलत नीतियों की वजह से ही फिर पार्टी को केंद्र और राज्यों की सत्ता से वापस होना पड़ा है। अंग्रेजों के जाने के बाद कांग्रेस लंबे अरसे से सत्ता में रही। मगर कांग्रेस ने गरीबी बेरोजगारी दूर नहीं की। किसान खुशहाल नहीं हुए। इसके साथ डा. आंबेडकर ने आदिवासियों व दलितों को जो कानूनी अधिकार दिये उसका लाभ लोगों को नहीं मिल सका। कांग्रेस ने निष्ठा से काम किया होता तो बहुजन व समाजवादी पार्टी की जरुरत नहीं होती। इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। अब लोकसभा के लिए आम चुनाव में बीजेपी पूजीवादी और संप्रदायिक सरकार है। इस बार भाजपा केंद्र की सत्ता से बाहर चली जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले चुनाव में कमजोर लोगों को अच्छे दिन के सपने दिखाए वह पूरे नहीं हो सके।

कांग्रेस ने निष्ठा से काम किया होता तो बहुजन व समाजवादी पार्टी की जरुरत नहीं होती। इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। अब लोकसभा के लिए आम चुनाव में बीजेपी पूजीवादी और संप्रदायिक सरकार है। इस बार भाजपा केंद्र की सत्ता से बाहर चली जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले चुनाव में कमजोर लोगों को अच्छे दिन के सपने दिखाए वह पूरे नहीं हो सके। भाजपा की चौकीदारी अमीरों के लिए है। उप्र में भाजपा सरकार ने अपने आवारा जानवरों व पशुओं से लोग परेशान हैं। भाजपा जातिवादी और सांप्रदायिक व पूंजीवादी सोच के कारण गरीबों दलितों पिछडों व मुस्लिमों का विकास नहीं हो सका है। आपको मालूम है कि सरकारी नौकरियों में आरक्षण का कोटा अधूरा है। पदोन्नति में आरक्षण प्रभावहीन है। विरोधी दलों की सरकार में प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण की व्यवस्था नहीं है। पूंजीपतियों को ठेका दिया जा रहा है जिससे आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मुस्लिम व अल्पसंख्यकों की हालत खराब है। आए दिन जुल्मों चरम पर हैं। केंद्र ने नोटबंदी व जीएसटी को बिना तैयारी के लागू किया है तो गरीबी बेरोजगारी और बढ़ा है। कारोबारी दुखी हैं। अर्थव्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। जिससे भाजपा सरकार में सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं। आतंकी हमले हो रहे हैं जिसमें जवान शहीद हो रहे हैं। इसे भी चुनाव में भुनाने में लगे हैं। काशी को विकसित करने में स्वच्छता बुनकरों की समस्याओं को दूर करने का जो वादा है वह भी पूरा नहीं हो सका है। पीएम ने यहां सैकडों प्राचीन मंदिरों को तोड़ा है जिससे परिवारों को दुख झेलना पड़ा। गंगा की सफाई देश का मुद्दा है मगर लाखों करोडों खर्च के बाद भी वादा पूरा नहीं हुआ। अपनी गंगा मैया से मोदी ने वादाखिलाफी की है। गंगा मैया जरुर सजा देगी।

Similar News