चुनाव आयोग ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को एक्जिट पोल संबंधी सभी ट्वीट हटाने का आदेश दिया है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि कुछ शिकायतें मिलने के बाद चुनाव आयोग ने यह आदेश जारी किया है, क्योंकि लोकसभा चुनाव अभी खत्म नहीं हुआ है।
सूत्रों ने बताया कि बाद में उपयोगकर्ताओं ने खुद से ही एक्जिट पोल संबंधी ट्वीट हटा लिए। इससे पहले चुनाव आयोग ने चुनाव नतीजों के संबंध में सर्वे प्रकाशित करने पर तीन मीडिया हाउसों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
आयोग ने कहा था कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 126 ए के तहत क्यों न उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। बता दें कि 19 मई को मतदान खत्म होने के बाद ही एक्जिट पोल को दिखाया या प्रकाशित किया जा सकता है।