प्रियंका के रोडशो के दौरान लगे मोदी-मोदी के नारे, पुलिस ने युवकों को पीटा
प्रियंका गांधी आज वाराणसी के लंका स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गोदौलिया तक रोड शो कर रही है. इस दौरान रथ पर वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद हैं. प्रियंका गांधी का काफिला जब गोदौलिया चौराहे से निकल रहा था तभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए. पुलिस ने युवकों को पीट कर हटाया.
प्रियंका ने अपने रोडशो की शुरुआत अस्सी चौराहे से की जहां पर प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. प्रियंका के अस्सी पर पहुंचते ही लोगों का उत्साह देखने लायक है. यहां से कुछ दूर पर ही कांग्रेस समर्थकों द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी करने पर भाजपा समर्थक भड़क गए. तू-तू, मैं-मैं के बाद कांग्रेस समर्थकों से भाजपा के समर्थक भिड़ गए और अस्सी पर हाथापाई शुरू हो गई.
प्रियंका का रोड शो मालवीय प्रतिमा से शुरू होकर विश्वनाथ मंदिर तक जाएगा. यहां दर्शन करने के बाद वह काल भैरव के भी दर्शन करेंगी. इसके बाद रोड शो का समापन होगा. इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी. मतदान के आखिरी एवं सातवें चरण में उप्र की 13 सीटों पर मतदान होगा. इनमें महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज सीट शामिल हैं। 2014 में ये सभी सीटें भाजपा जीतने में कामयाब रही थी.