चुनाव आयोग की बड़ी कार्यवाही, पश्चिम बंगाल के गृह सचिव और प्रधान सचिव की छुट्टी

Update: 2019-05-15 13:44 GMT

नई दिल्ली,  । लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाया है। आयोग ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए राज्य के गृह सचिव और प्रधान सचिव की छुट्टी कर दी।

इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में आखिरी चरण के प्रचार का समय भी चुनाव आयोग ने घटाया है। कल से प्रचार पर बैन लगा दिया है। राज्य में हो रही हिंसा के मद्देनजर चुनाव आयोग ने आर्टिकल 324 का इस्तेमाल किया है।

गौरतलब है कि कोलकाता में मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में बवाल के बाद से पश्चिम बंगाल से लेकर दिल्ली तक सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस हंगामे की वजह से आखिरी चरण की वोटिंग से पहले टीएमसी और भाजपा का टकराव गंभीर मोड़ पर पहुंच चुका है। ममता बनर्जी ने जहां हिंसा के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं भाजपा ने चुनाव आयोग से ममता के चुनाव प्रचार पर बैन की मांग की है।

Similar News