दलित विरोधी व घोर जातिवादी है भाजपा - मायावती

Update: 2019-05-15 07:27 GMT

बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को दिए गए अपने एक बयान में केंद्र की भाजपा सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दलित की बेटी को दौलत की बेटी कहना भाजपा की दलित विरोधी व घोर जातिवादी मानसिकता को ही दर्शाता है। ऐसा वही लोग कहते हैं जो नहीं चाहते कि दलित आगे बढ़ें।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि मैं चार बार यूपी की सीएम रह चुकी हूं और इस दौरान कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण व विकास के कार्यों की तारीफ आज भी लोग करते हैं जबकि लंबे समय तक गुजरात का मुख्यमंत्री रहने के बावजूद मोदी की विरासत भाजपा व सांप्रदायिकता के इतिहास पर एक बोझ और काला धब्बा है।

मायावती ने कहा कि भाजपा खुद को पाक-साफ व दूसरों को भ्रष्ट बताती है जबकि पूरे देश को मालूम है कि सबसे ज्यादा बेनामी सम्पत्ति वाले भ्रष्ट लोग भाजपा से ही जुड़े हुए हैं।

मायावती ने कहा कि हमारी सरकार के दौरान उत्तर प्रदेश दंगा व अराजकता से मुक्त था जबकि पीएम मोदी का गुजरात का ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री के रूप में भी कार्यकाल हर प्रकार की अराजकता, संकीर्णता, हिंसा, तनाव व अफरा-तफरी से ही भरा रहा है। जो कि बताता है कि बसपा का शासनकाल देशहित के लिए फिट व पीएम मोदी देश के लिए अनफिट रहे हैं।



Similar News