84 के दंगा पीड़तों ने Hua to Hua पर किया ऐसा बवाल

Update: 2019-05-14 15:36 GMT

पठानकोट,  । यहां मंगलवार को Hua to Hua पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के रोड शो के दौरान 1984 के सिख विरोधी दंगा पीडि़तों ने रोड शो के दौरान प्रदर्शन किया और काले झंडे दिखाए। प्रदर्शनकारियों ने सैम पित्रोदा के बयान हुआ तो हुआ के विरोध में नारे भी लगाए। प्रियंका गांधी ने गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र के पठानकोट में रोड शो किया। रोड शो में लोग उमड़ पड़े। लोेग प्रियंका गांधी की एक झलक पाने काे बेचैन दिखे। लोगों ने प्रियंका का जबरदस्‍त स्‍वागत किया। इस दौरान प्रियंका ने लोगों को संबोधित किया। प्रियंका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि नरेंद्र मोदी पांच साल में सबसे बड़े कलाकार साबित हुए हैं अौर उनको आॅस्कर अवार्ड दिलाएंगे।

रोड शो के दौरान एक जगह 1984 के दंगा पीडितों ने प्रदर्शन किया। उन्‍होंने हाथों में नारे लिखे पोस्‍टर ले रखे थे। उन्‍होंने 1984 के दंगों को लेकर कांग्रेस, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और मध्‍य प्रदेश मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ नारे लिखे पोस्‍टर ले रखे थे।

प्रदर्शनकारियों ने सैम पित्रोदा के बयान के विरोध में नारेबाजी की। लोगों ने हुआ तो हुआ लिखे पोस्‍टर के पोस्‍टर भी ले रखे थे। प्रदर्शनकारियों ने सिख विरोधी दंगे के लिए जिम्‍मदार लोगों पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए नारे लगाए। प्रदर्शन कारियों के तेवर देखते हुए पु‍लिस ने उनको घेरे में ले लिया। इस घटना के बावजूद प्रियंका गांधी वाड्रा का रोड शो बिना किसी व्‍यवधान के चलता रहा और कोई विवाद या झड़प जैसी स्थिति नहीं आई।

Similar News