कांग्रेस की महिला विधायक ने सरकारी अधिकारी को दी गाली, वीडियो हुआ वायरल

Update: 2019-05-14 06:17 GMT

अमरावती : महाराष्ट्र के तेओसा में कांग्रेस की विधायक यशोमती ठाकुर को एक पब्लिक मीटिंग के दौरान बेहद काफी गालियां देते हुए देखा गया। दरअसल वे स्थानीय अधिकारियों के साथ जल संसाधान के मुद्दे पर जनसभा कर रही थी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उनके साथी कार्यकर्ता भी मौजूद थे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें विधायक साहिबा को एक सरकारी अधिकारी के ऊपर चीखते-चिल्लाते हुए और गालियां देते हुए देखा सुना जा सकता है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि वे सभा में मौजूद सरकारी अधिकारी से बेहद अभद्र तरीके से बात कर रही हैं। मीटिंग के बीच में वे अपनी सीट पर से उठ जाती हैं और सामने की तरफ उंगलियों से इशारा कर ऊंची आवाज में गाली-गलौच करनी सुरू कर देती हैं। वे आरोप लगाती हैं कि वे उसका मजाक उड़ा रहे हैं वे उस पर हंस रहे हैं और उन्हें भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। वे कहती हैं वे अन्याय कर रहे हैं। 


बात बहस के बीच में विधायक को गुस्से में शीशे का गिलास उठाकर तोड़ते हुए भी देखा जा सकता है। बताया जाता है कि ये जनसभा जल संकट के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए आय़ोजित की गई थी जिसमें स्थानीय कांग्रेस विधायक यशोमती ठाकुर के अलावा अन्य कार्यकर्ता और स्थानीय अधिकारी गण मौजूद थे।

इस पूरे मामले पर विधायक ठाकुर का बयान आया है। कांग्रेस विधायक ने कहा कि अधिकारियों को पानी छोड़ने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया इसलिए मुझे उन पर गुस्सा करना पड़ा। हम पिछले दो सप्ताह से उन्हें ऐसा करने को कह रहे हैं। यहां तक कि कलेक्टर ने भी वाटर रिलीज करने का आदेश दिया है लेकिन बीजेपी विधायक इसमें बाधा डाल रहे हैं।  

Similar News