पीएम नरेंद्र मोदी की आज बलिया में विजय संकल्प रैली

Update: 2019-05-14 04:10 GMT

बलिया, । लोकसभा चुनाव 2019 में चक्रव्यूह के आखिरी द्वार को भेदने में सभी दल लग गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी आज इस क्रम में बलिया में भाजपा विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। बलिया में 19 मई को मतदान होना है। यहां से भदोही के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त भाजपा के प्रत्याशी हैं। भाजपा ने यहां के सांसद भरत सिंह को इस बार प्रत्याशी नहीं बनाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बलिया लोकसभा क्षेत्र के माल्देपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी होंगे। भाजपा ने यहां से भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भदोही से सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को अपना प्रत्याशी घोषित किया है जबकि गठबंधन से समाजवादी पार्टी के सनातन पाण्डेय उम्मीदवार हैं। एसपी-बीएसपी गठबंधन ने समाजवाद की जड़ें मजबूत करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के कुनबे से अलग पूर्व विधायक सनातन पांडेय पर दांव चलकर लोगों को चौंकाया है। कांग्रेस ने यह सीट अपने सहयोगी दल जन अधिकार पार्टी को दी थी लेकिन उसके प्रत्याशी अमरजीत यादव का पर्चा खारिज हो गया। अब यहां महागठबंधन और बीजेपी में सीधा मुकाबला है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा विजय संकल्प रैली को लेकर प्रशासनिक अमला किसी तरह की कमी नहीं रखना चाहता। पीएम के कार्यक्रम स्थल का यहां आला अफसरों की टीम ने देर शाम तक जायजा लिया। सुरक्षा बल के जवानों ने भी हर पहलू से मंच आदि की जांच की, जिससे किसी तरह की कमी न रह जाए। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बाहर से आई फोर्स की विभिन्न ङ्क्षबदुओं पर तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दोपहर में एक हेलीकाप्टर ने कार्यक्रम स्थल पर उतर कर रिहर्सल भी किया। एलआइयू की टीम ने भी आसपास के गांवों व बस्तियों में जाकर महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की।

डीएम भवानी सिंह खंगारौत व एसपी देवेंद्र नाथ ने कहा कि कार्यक्रम में संभावित भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने अपना होमवर्क पूरा कर लिया है ताकि आम जनता को किसी तरह की मुश्किलों का सामना न करना पड़े। इसमें जनता को पीने का पानी, मूत्रलय व शौचालय भी बनाए जा रहे हैं। भीड़ को कई जगहों पर जांच का भी सामना करना पड़ेगा। मंच के कुछ ही दूरी पर हेलीपैड पूरी तरह से तैयार हो गया है। सुरक्षा दस्ता ने मंच व हेलीपैड की कमान शाम को ही संभाल ली।

मुख्यमंत्री करेंगे प्रधानमंत्री का स्वागत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे। वह वाराणसी से हेलीकाप्टर से सुबह दस बजे ही पहुंच जाएंगे। बलिया में रैली के बाद पीएम मोदी बिहार के सासाराम रवाना होंगे। भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त, मंत्री उपेंद्र तिवारी, विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला व विधायक सुरेंद्र सिंह ने भी भाजपा विजय संकल्प रैली सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं संग रणनीति बनाई।

भारत के आठवें प्रधानमंत्री चंद्रशेखर बलिया लोकसभा सीट से सांसद रहे थे। इस क्षेत्र में विधानसभा की पांच सीटें आती हैं, जिनमें जहूराबाद, बैरिया, फेफना, बलिया नगर और मोहम्मदाबाद शामिल हैं। बलिया

सीट पर पहली बार 1952 में चुनाव हुआ था। निर्दलीय उम्‍मीदवार के तौर पर मुरली मनोहर ने जीत हासिल की थी। वहीं 1957 में कांग्रेस के राधा मोहन सिंह, 1962 में कांग्रेस के मुरली मनोहर और 1967-1971 में कांग्रेस के चंद्रिका प्रसाद ने दो बार जीत हासिल की थी। आखिरी बार इस सीट से कांग्रेस ने 1984 में चुनाव जीता था।प्रसिद्ध और दिग्गज नेता और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने कुल आठ बार (1977-2004) जीत हासिल की। चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर भी इस निर्वाचन क्षेत्र से दो बार 2007-2009 में सांसद रह चुके हैं।

Similar News