कमल हासन के बयान पर भड़के तमिलनाडु के मंत्री, बोले- काट लेनी चाहिए उनकी जुबां

Update: 2019-05-13 16:05 GMT

नई दिल्ली: अभिनेता से नेता बने कमल हासन की नजरों में नाथूराम गोडसे पहला हिंदू आतंकवादी था। उन्होंने कहा था कि जब आप धर्म आधारित आतंकवाद की बात करते हैं तो आप को ध्यान में रखना होगा कि नाथूराम गोडसे कौन था। नाथूराम गोडसे वह शख्स था जिसने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को मार दिया और वो किस विचारधारा से जुड़ा हुआ था उसके बारे में ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं है। ये बात अलग है कि उनका यह बयान विरोध की आग को झेल रहा है।

तमिलनाडु सरकार में मंत्री के टी राजेंद्र बालाजी ने कहा कि हिंदू आतंकवाद वाले बयान पर कमल हासन की जुबां काट देनी चाहिए। उन्होंने यह बयान सिर्फ अल्पसंख्यकों के वोटों को हासिल करने के लिये दिया है। किसी एक शख्स की हरकतों को हम पूरे समाज को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं। चुनाव आयोग को इस संबंध में कमल हासन के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के साथ ही उनकी पार्टी पर बैन लगा देना चाहिए।


 बता दें कि कमल हासन के इस बयान पर फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने भी टिप्पणी करते हुए शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि कम से कम वो इस तरह के बयान की अपेक्षा कमल हासन से नहीं करते हैं। आप वोट के लिए इस तरह से संपूर्ण हिंदू समाज को दागदार नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर ये विरोधी दलों के नेताओं की आदत बन चुकी है वो पीएम मोदी पर हमला करते हुए ये नहीं समझ पाते हैं कि उन्हें क्या कहना चाहिए। विवेक ओबेरॉय ने यहां तक कहा कि डियर कमल हासन सर आप देश को बांटने का काम न करें। देश की बहुसंख्यक आबादी आपको रोल मॉडल के तौर पर देखती हैं। ऐसे हालात में आपके बयान से सामाजिक सद्भाव में कमी आती है। 

Similar News