भटिंडा में गरजे पीएम मोदी, बोले- नामदार, क्यों कर रहे हो अपने गुरु को डांटने का दिखावा?
नई दिल्ली: लोकतंत्र के महासमर में अब सिर्फ सातवें और अंतिम चरण का चुनाव बचा हुआ है। 19 मई को मतदान के साथ ही मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। इन सबके बीच हुआ तो हुआ का बयान सुर्खियों में हैं। कांग्रेस के थिंकटैंक में से एक सैम पित्रोदा ने 1984 सिख दंगों का जिक्र करते हुए कहा था कि जो हुआ तो हुआ अब उससे आगे बढ़ने की जरूरत है। लेकिन उनका यह बयान कांग्रेस के लिए मुश्किल भरा हो गया है। पीएम मोदी अपनी सबी सभाओं में कह रहे हैं कि ये तो नामदार और उनके परिवार का चरित्र है। पंजाब के बठिंडा में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि नामदार आप अपने गुरु को डांटने का बहाना क्यों बना रहा है। क्या आप यह सब इसलिए कर रहे हैं कि सैम पित्रोदा ने सार्वजनिक तौर पर इसलिए कह रहे हैं कि वही सबकुछ कांग्रेस के दिल में है। सच तो ये है कि आप को खुद शर्म आनी चाहिए। पीएम ने कहा कि वो देख रहे थे कि नामदार ने अपने गुरु से कहा है कि जो कुछ उन्होंने बोला उस पर शर्म आनी चाहिए। वो पूछना चाहते हैं कि आप क्यों अपने गुरु को डांट रहे हैं। सच तो यह है कि कांग्रेस और नामदार परिवार के दिल में जो कुछ कहा उसे उन्होंने सार्वजनिक कर दिया।
#WATCH PM in Bathinda, Punjab on R Gandhi's remark 'I told him(Sam Pitroda) he should be ashamed (for comment on 1984 riots)': 'Naamdaar', you pretended to scold your mentor for what? Because he publicly said what had always been in Congress' heart? It's you who should be ashamed pic.twitter.com/IH0kWqCmYj
— ANI (@ANI) May 13, 2019
सैम पित्रोदा ने 84 सिख दंगों का जिक्र करते हुए कहा था कि हुआ तो हुआ, अब आगे बढ़ने की जरूरत है। उनके इस बयान को बीजेपी ने राजनीतिक मुद्दा बना लिया। पंजाब में डैमेज से बचने के लिए सीएम अमरिंदर सिंह ने नाखूशी जताई। चौतरफा दबाव के बीच सैम पित्रोदा ने कहा कि खराब हिंदी की वजह से ऐसा कुछ हुआ और वो माफी मांगते हैं। इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए सैम पित्रोदा से माफी मांगने को कहा । सोमवार को फतेगहढ़ की रैली में राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने सैम पित्रोदा से कहा था कि उन्हें शर्म आनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा। राहुल गांधी ने कहा कि 1984 में जो कुछ हुआ था वो बिल्कुल गलत था और जिस तरह से बयानबाजी की गई है वो और गलत है।