अखिलेश यादव का ट्वीट- जुमलों की काली घटाएं भी भाजपा को जनता के रडार से नहीं बचा पा रही हैं. पूर्वांचल धन्यवाद.

Update: 2019-05-13 04:23 GMT

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने छठे चरण के मतदान के बाद एक ट्वीट कर बीजेपी पर तंज कसा है. अखिलेश ने पूर्वांचल का धन्यवाद देते हुए दावा किया है कि छठे चरण के मतदान के बाद बीजेपी के जाने का रास्ता साफ हो गया है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है कि छठे चरण के मतदान के बाद झूठ के बादल और जुमलों की काली घटाएं भी भाजपा को जनता के रडार से नहीं बचा पा रही हैं. पूर्वांचल धन्यवाद.

इससे पहले छठे चरण के मतदान के बीच पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को पार्टी उम्मीदवार रामचरित निषाद के समर्थन में जनसभा करने मिर्जापुर पहुंचे. इस दौरान अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर प्रहार किया.


अखिलेश ने कहा कि कन्नौज में 'वो' सांड मुख्यमंत्री से मिलने आया था, लेकिन गलती से गलत हेलीपैड में घुस गया. अखिलेश यादव ने कहा कि जब हमने सांड को बताया कि आप गलत हेलीपैड में आ गए हैं तो वो शांत होकर चला गया. अगर जानवर के मारने से किसी इंसान की जान चली जाए तो मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करानी चाहिए.

दरअसल, 26 अप्रैल को कन्नौज से महागठबंधन की उम्मीदवार डिंपल यादव के समर्थन में चुनावी रैली के लिए अखिलेश और मायावती पहुंचे थे. ऐसे में उनके हेलीकॉप्टर लैंड होने से पहले ही वहां एक आवारा सांड पहुंच गया. सांड ने देखते ही देखते सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मियों को घायल कर दिया था. इस मुद्दे पर सीएम योगी ने चुटकी लेते हुए कहा था कि 'नंदी बाबा' उन्हें सबक सिखाने आए थे. अब इस मामले में अखिलेश यादव ने पलटवार किया.

Similar News