वोट डालने के लिए लाइन में खड़े हुए देश के राष्ट्रपति

Update: 2019-05-12 06:26 GMT

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. देश की राजधानी दिल्ली भी वोटिंग जारी है. दिल्ली के पोलिंग बूथों पर मतदान करने के लिए आम लोगों से लेकर वीआईपी वोटर लाइन में लगे. इस बीच देश के प्रथम नागरिक यानी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी आज अपना वोट दिया.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज सुबह राष्ट्रपति भवन परिसर में डॉ. राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय में स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया, इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद भी मौजूद रहीं.

लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व की खूबी यही है कि यहां पर आम आदमी और देश के प्रथम नागरिक के वोटों का अधिकार एक समान है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह-सुबह राष्ट्रपति भवन में स्थित स्कूल पहुंचे और लाइन में लगकर वोट किया.


आपको बता दें कि रामनाथ कोविंद, वैसे तो कानपुर के रहने वाले हैं लेकिन वह राष्ट्रपति हैं इसी वजह से उनका मतदान अब राष्ट्रपति भवन में ही होता है.

Similar News