संतकबीरनगर : बूथ संख्या 271 के पास खेत के डंठल में लगी आग, एक घंटे मतदान रहा बाधित

Update: 2019-05-12 06:02 GMT

संतकबीरनगर : बूथ संख्या 271 के पास खेत के डंठल में लगी आग, मतदान बंद। पीठासीन अधिकारी और सुरक्षा कर्मियों ने EVM को सुरक्षित निकाला बाहर। लाइन में लगे मतदाताओं में मची अफरा तफरी। लगभग एक घंटे मतदान रहा बाधित। दमकल विभाग ने पहुँचकर आग पर पाया काबू।दोबारा EVM लगाकर मतदान कराने के लिए तैयारी पूरी।बघौली ब्लॉक के पिपरा प्राथमिक विद्यालय बूथ संखया 271 का मामला।


Similar News