सुलतानपुर। पैसा बांटने के आरोप में सपा एमएलसी हिरासत में

Update: 2019-05-11 02:52 GMT

सुलतानपुर।  

सुलतानपुर के सपा एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह को कोतवाली देहात पुलिस ने शुक्रवार की शाम हिरासत में ले लिया। मतदान के पहले उन पर पैसा बांटने का आरोप पुलिस ने लगाया है।

सपा एमएलसी इन दिनों गठबंधन प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह के समर्थन में चुनाव अभियान में काफी सक्रिय हैं। शुक्रवार को उनके नाती का जन्मदिन था। रात में कोतवाली देहात के उतुरी गांव में पार्टी चल रही थी। इस बीच पहुंची पुलिस उन्हें उठा लाई।  काफी संख्या में उनके समर्थक कोतवाली में डटे है। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। एमएलसी को पुलिस मुचलके पर छोड़ना चाह रही है। बातचीत जारी है।

Similar News