समाजवादी वीर सम्मान यात्रा लखनऊ से आजमगढ़ लोकसभा के लिए प्रारम्भ हुई थी। समाजवादी वीर सम्मान यात्रा का आजमगढ़ लोकसभा के विधानसभा गोपालपुर, सगड़ी मेहनगर, मुबारकपुर तथा आजमगढ़ सदर विधानसभा होते हुए आज दिनांक-10 मई 2019 को अपराह््न 02.00 बजे समाजवादी पार्टी कार्यालय आजमगढ़ में समापन हुआ ।
यात्रा का नेतृृत्व समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव कर रहे थे । यात्रा में समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाष्वत जोशी, भूतपूर्व सैनिक जितेन्द्र सिंह, कैप्टन राजेश,अनुराग यादव, आदि लोग शामिल रहे।