आप के आरोप के बाद गौतम हुए 'गंभीर', सीएम-डिप्टी सीएम और आतिशी को भेजा कानूनी नोटिस

Update: 2019-05-10 00:53 GMT

पूर्वी दिल्ली से भाजपा के उम्मीदवार गौतम गंभीर ने आप प्रत्याशी आतिशी सिंह, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कानूनी नोटिस भेजकर मानहानि का मुकदमा करने की बात कही है।







बता दें कि इससे पहले आतिशी ने गंभीर पर अपने खिलाफ जनता के बीच में अभद्र पत्र फैलाने का आरोप लगाया था। वह गुरुवार को अपने खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणियों वाला एक पर्चा पढ़ते समय रो पड़ीं। आतिशी ने दावा किया है कि उनके प्रतिद्वंद्वी गौतम गंभीर ने निर्वाचन क्षेत्र में ऐसे पर्चे बंटवाए हैं।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पर्चा पढ़ते समय आतिशी ने रोते-रोते कहा कि पूर्व क्रिकेटर गंभीर के राजनीति में आने पर उन्होंने उनका स्वागत किया था, लेकिन अब भाजपा बेहद निचले स्तर पर पहुंच गई है।

Similar News