जौनपुर में बोले पीएम मोदी- बाबा साहब को अपमानित करने वालों के लिए वोट मांग रहीं बहनजी
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आखिरी चरणों के मतदान के लिए सभी दलों ने जनसभाओं पर खूब जोर दिया है। इसी क्रम में पीएम मोदी की आज पू्र्वांचल के दो जिलों में जनसभाएं हुई।
पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर गुरुवार को 3.15 बजे आजमगढ़ के हेलीपैड पर उतरा। इसके पहले सीएम योगी ने मंच से दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और नीलम सोनकर के पक्ष में वोट देने की अपील की। पीएम मोदी मंच पर पहुंचे और वहां पर उनका स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने हाथ हिला कर जनता का अभिवादन किया। इस दौरान हर-हर मोदी के नारे से मंदूरी हवाई पट्टी गूंज उठी।
पीएम मोदी ने अपना भाषण शुरू करते ही आजमगढ़ की धरती को प्रणाम किया। पीएम मोदी ने कहा कि पांच चरणों के दौरान जिधर गया वहां फिर एक बार मोदी सरकार का लोगों के घरों में मंत्र बन गया है। जो लोग केंद्र में एक खिचड़ी सरकार चाहते हैं, महामिलावट वाली सरकार चाहते हैं, उनसे सावधान रहना बहुत आवश्यक है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में इससे पहले स्थिर सरकार थी। 2004 से 2014 तक मिलावट सरकार ने शर्मशार किया है। हर तरफ घोटाला हुआ कांग्रेस के दौर में, आजमगढ़ के साथ पूर्व की सरकार ने खिलवाड़ किया है। पहले आतंकियों के तार एजेंसियां खोजती थी। पूर्व की सरकार उनका वोट के लिए इस्तेमाल करती थी। 2014 तक देश भर में बम ब्लास्ट होते थे, लेकिन अब जम्मू कश्मीर के कुछ ही हिस्सों तक ही सिमट के रह गया। मिलावट वालों ने देश को खतरे में डाला। पाकिस्तान को मदद किया।
आजमगढ़ का नाम हमारी सरकार के पहले जिले का ना आतंक से जुड़ता था। हमने आतंक पर लगाम लगाई। अब आतंकी जम्मू कश्मीर में हैं। हमने पाक में घुसकर हमला किया। पीएम मोदी ने कहा कि हमने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों पर प्रहार किया है। कभी हमारे साथ दुनिया खड़ी होने में झिझकती थी, आज मसूद अजहर जैसे आतंकी के खिलाफ पूरी दुनिया हमारे पक्ष में खड़ी हो जाती है। मजबूत सरकार का मतलब ये होता है।
भोजपुरी स्टारों की जमकर की तारीफ
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भोजपुरी और संस्कृत को पहचान मिली। हमारे प्रत्याशी दिनेश लाल, मनोज तिवारी, रविकिशन ने भोजपुरी को विश्व में पहचान दिलाया। मोबाइल डाटा भारत में विश्व से सस्ता है। मिलावटी सरकार ने टूजी घोटाला किया। उस दौर में मोबाइल मंहगा था। आज स्मार्ट फोन बहुत सस्ते हुए हैं, क्योंकि आज देश में ही मोबाइल फोन बन रहे हैं। इसके बाद पीएम मोदी आजमगढ़ से जौनपुर के लिए रवाना हो गए।
4.55 बजे जौनपुर के लाइन बाजार लाइन बाजार क्षेत्र के कद्दुपुर गांव के मैदान में पीएम मोदी पहुंचे। अपने संबोधन को शुरू करते ही पीएम मोदी ने जनता से कहा कि आप ऐसी चिलचिलाती धूप में जो तप कर रहे हैं मैं आपका तप कभी बेकार नहीं जाने दूंगा। मैं इसे ब्याज समेत लौटाऊंगा और वो भी विकास करके लौटाऊंगा। दिल्ली में एसी कमरों में बैठे लोग 20वीं सदी का तराजू लेकर चुनावी राजनीति को तोल रहे हैं वो जरा जौनपुर में आकर देखें। चुनाव की आंधी इसे कहते हैं, कमाल कर दिया आपने।
ये लोग देश की सुरक्षा और आतंकवाद पर भी बात करने के खिलाफ है। जब देश असुरक्षित रहेगा, आतंकियों के निशाने पर रहेगा तो विकास कैसे होगा? जौनपुर उस दिन को भूल सकता है, जब श्रमजीवी एक्सप्रेस में धमाका हुआ था। पीएम मोदी ने गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि बुआ और बबुआ ने जौनपुर को ही नहीं, पूरे प्रदेश को लूटा है।
मायावती पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बहन जी को यूपी से बाहर करने का जो खेल खेला गया और बहन जी को आज नहीं 23 मई के बाद समझ आएगा। इन समाजवादी खेल के बीच जिन लोगों ने बाबा साहब आंबेडकर को भूमाफिया बताया, कदम-कदम पर अपमानित किया उन्हीं के लिए अब बहन जी वोट मांग रही हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि सपा हो या बसपा इन्होंने यूपी में जातिवाद की राजनीति की है। आपस में जातिवादी दुश्मनी के कारण यूपी के लोगों के साथ भेदभाव करती रही। मोदी ने कहा कि इस सेवक ने 34 करोड़ से ज्यादा गरीबों के बैंक खाते खुलवाए हैं। अब आपके हक का पैसा बिचौलियों के पास नहीं, सीधा आपके बैंक खाते में आ रहा है। देश विकास कर रहा है। इतना कह कर 5.21 बजे पीएम मोदी मे अपना संबोधन समाप्त कर दिया।