पीएम मोदी ने रमजान के पवित्र महीने शुरू होने पर देशवासियों को दी बधाई

Update: 2019-05-07 02:13 GMT

पीएम मोदी ने रमजान के पवित्र महीने शुरू होने पर देशवासियों को बधाई दी है. पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर रमजान के पाक महीने की बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, 'रमजान के पवित्र महीने के शुरू होने पर बधाई. यह पावन महीना समाज में सोहार्द्र, खुशहाली और भाईचारा बढ़ाए.'


बता दें कि रमजान का पवित्र महीना मंगलवार से शुरू हो रहा है. दरअसल बीते रविवार को चांद नहीं दिखा था. अगर रविवार को चांद दिख जाता तो रमजान सोमवार से शुरू हो जाता. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि पहला रोजा सोमवार को शुरू होगा.

लोगों ने तरावीह अदा करने के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली थी, लेकिन देश के अलग-अलग हिस्सों में जानकारी जुटाने के बाद इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूमा ने अब पहला रोज मंगलवार को होने का एलान किया.

Similar News