प्रयागराज : पांच मई को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दो रैलियां करेंगे। उनके साथ मायावती के आने या न आने की तस्वीर साफ नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की रैलियों के लिए प्रतापगढ़ के अलावा फतेहपुर और भदोही का कार्यक्रम तय हो गया है। प्रयागराज में उनका कार्यक्रम नहीं आया है।
फिलहाल मायावती का प्रोग्राम अभी नहीं फिक्स
सपा-बसपा गठबंधन में फूलपुर और इलाहाबाद संसदीय सीट से सपा प्रत्याशी मैदान में हैं। यूं तो प्रचार में सपाई और बसपाई मिलकर ताकत झोंक रहे हैं लेकिन प्रत्याशी और अन्य नेताओं की डिमांड बसपा सुप्रीमो मायावती को बुलाने की है। अब तक का उनका कोई प्रोग्राम यहां की दोनों संसदीय सीटों के लिए नहीं आया है।
मायावती व सतीश चंद्र को बुलाने की कार्यकर्ताओं की मांग
ऐसे में गठबंधन के प्रत्याशी सारे जतन कर रहे हैं कि बसपा सुप्रीमो की रैली भी अखिलेश यादव के साथ ही हो, ताकि बसपा का वोट ट्रांसफर हो सके। इसके अलावा बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्र को भी बुलाने की जिद्दोजहद चल रही है। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा खुद ही सलेमपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में वह प्रयागराज में समय नहीं दे सके। बसपा ने अशोक गौतम और अमरेंद्र बहादुर को मीरजापुर, प्रयागराज और लखनऊ का प्रभारी बनाया है। फिलहाल यही दोनों नेता प्रयागराज के बसपाइयों में जोश भरने की कवायद में जुटे हैं। मुज्तबा सिद्दीकी और हाकिम लाल बिंद को भी सपा नेताओं के साथ प्रचार में लगाया गया है।
बोले बसपा जिलाध्यक्ष फिलहाल मायावती का आने का कार्यक्रम नहीं
जिलाध्यक्ष आरके गौतम के मुताबिक, बसपा प्रमुख के आने का कार्यक्रम फिलहाल नहीं आया है। मतदान से पहले बसपा के कई बड़े नेता प्रचार के लिए यहां आएंगे।
पूर्व सीएम अखिलेश की सभा के लिए बनी रणनीति
गठबंधन के प्रत्याशियों के चुनाव को धार देने के लिए कई बड़े नेता एवं विधान परिषद सदस्य प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह के आवास पर हुई बैठक में पांच मई को फूलपुर एवं इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्रों में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जनसभाओं में भीड़ जुटाने एवं सघन प्रचार अभियान चलाने को लेकर रणनीति बनाई गई। तय हुआ कि सभा स्थल पर ही हेलीपैड बनाया जाएगा। समर्थकों को धूप से बचाने के लिए टेट लगाए जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी अलग-अलग नेताओं को सौंपी गई। बैठक में जिलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तिखार हुसैन, एमएलसी परवेज अली, प्रदेश प्रवक्ता केके श्रीवास्तव, अमित यादव, शुजाउल हसन, शिव प्रताप यादव, प्रदीप चौधरी आदि मौजूद थे।