बहराइच, । लोकसभा चुनाव 2019 में पांचवें चरण के मतदान से पहले भाजपा सांसद ने कैसरगंज में माहौल को गरमा दिया है। भाजपा सांसद तथा कैसरगंज से प्रत्याशी बृजभूषण शरण सिंह ने बसपा अध्यक्ष मायावती पर पलटवार किया है। उन्होंने बसपा मुखिया को उत्तर प्रदेश की गुंडी कहा है।
बहराइच के कैसरगंज से भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बसपा मुखिया पर जोरदार हमला बोला है। गोंडा में एक चुनावी सभा में मायावती ने बृजभूषण शरण सिंह पर बसपा प्रत्याशी को धमकी देने का आरोप लगाने के साथ कहा था कि उसका भी हश्र राजा भैया जैसा होगा। सारी गुंडई निकाल दी जाएगी। मायावती के इस बयान के जवाब में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि यदि मायावती की नगर में मैं एक गुंडा हूं तो वह एक गुंडी है। बृजभूषण शरण सिंह ने शायराना अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि अगर मैं गुंडा हूं तो मायावती प्रदेश की गुंडी है।
भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि मायावती ने पूरे प्रदेश को सुनियोजित तरीके से लूटने का काम किया है। अब 23 मई के बाद मायावती जेल जरूर जाएंगी। वह जेल में उनसे मिलने जाएंगे। दो दिन पहले ही मायावती ने गोंडा के कटरा बाजार में जनसभा को संबोधित करते हुए मंच से भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण शरण सिंह को को माफिया, गुंडा और आतंकवादी बताया था। मायावती ने कहा था कि उन्हें गुंडों से निपटना अच्छी तरह से आता है। मंच से ही चेतावनी देते हुए कहा था कि आने वाले समय में उन्हे यह गुंडई मंहगी पड़ सकती है।